क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेस्टर्न रेलवे ने शुरू की 6 नई स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Special Trains by Western Railway ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने विशेष ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है। वेस्टर्न रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न रेलवे ने वलसाड-जोधपुर, वलसाड-कानपुर, अहमदाबाद-बरौनी, अहमदाबाद-गोरखपुर, हापा-बिलासपुर और ओखा-नाथद्वारा के बीच 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Railway

कब से बुकिंग होगी शुरू?

आपको बता दें कि वेस्टर्न रेलवे ने जिन विशेष ट्रेनों को शुरू किया है, उनमें ट्रेन संख्या 09055, 09243, 09239, 09575 के लिए बुकिंग 21 फरवरी 2021 से शुरू होगी। वहीं ट्रेन संख्या 09483 और 09489 के लिए बुकिंग 23 फरवरी से शुरू होगी। टिकट बुकिंग की सुविधा काउंटर और IRCTC की वेबसाइट पर रहेगी।

स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग और रूट:

1) बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल (रोजाना): ट्रेन संख्या 09217 बांद्रा टर्मिनस से रोजाना 1:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे वेरावल पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 09218 रोजाना सुबह 11:50 बजे वेरावल से रवाना होगी और अगले दिन 23 फरवरी से अगले दिन शाम 5:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वलसाड, वापी, बिलिमोरा, नवसारी, सूरत, कोसम्बा, अंकलेश्वर, भरूच, आणंद, वड़ोदरा, नडियाद, महेमावदाद खेड़ा रोड, विरमगाम, मणिनगर, अहमदाबाद, लखतर में रुकेगी। सुरेन्द्रनगर, थान, मूली रोड, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, जैसलसर, और जूनागढ़ स्टेशन। ट्रेन में स्लीपर क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं।

2. हापा-बिलासपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 09239 हर शनिवार को हापा से सुबह 9:55 बजे पर रवाना होगी और सोमवार को दोपहर 3 बजे के करीब बिलासपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 09240 हर सोमवार को सुबह 10:45 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और एक मार्च मंगलवार दोपहर 3:30 बजे हापा पहुंचेगी। दोनों तरफ से ट्रेन राजकोट, वांकानेर, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, विरामगाम, आनंद, वडोदरा, नडियाद, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया दुर्ग और रायपुर स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं।

3. 3. ट्रेन संख्या 09055 (साप्ताहिक) स्पेशल वलसाड-जोधपुर; यह ट्रेन मंगलवार को चलेगी और शाम 7 बजे वलसाड से छूटकर नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसणा, पालनपुर, मारवाड़, पाली मारवाड़, होते हुए अगले दिन सुबह 08:55 पर जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन 09056- साप्ताहिक स्पेशल जोधपुर-वलसाड; यह ट्रेन 24 फरवरी से हर बुधवार को चलेगी. जोधपुर से शाम 6:40 पर छूटकर अगले दिन 08:55 सुबह वलसाड पहुंचेगी. यह ट्रेन पाली मारवाड़, मारवाड़, फालना, पिंदवाड़ा, पालनपुर, महेसणा, साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच और सूरत से होकर गुजरेगी।

4. 4. ट्रेन संख्या 09575 (वीकली स्पेशल) ओखा से नाथद्वारा- यह ट्रेन 24 फरवरी से हर बुधवार को चलेगी। ओखा से सुबह 08:20 बजे छूटकर द्वारका, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मंदेसर, नीमच, चित्तौड़गढ़ और मवली होते हुए अगले दिन सुबह 05:55 पर नाथद्वारा पहुंचेगी।
ट्रेन 09575- नाथद्वारा से ओखा- यह ट्रेन 25 फरवरी से हर गुरुवार चलेगी. नाथद्वारा से रात 08:55 पर छूटकर मवली, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदेसर, रतलाम, दाहोद, छायापुरी, आणंद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट, हापा, जामनगर और द्वारका होते हुए अगले दिन शाम 06:55 बजे ओखा पहुंचेगी।

Comments
English summary
Western Railway start six new and special trains for passengers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X