क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

West Bengal: 10वीं के छात्रों से प्रश्न पत्र में 'जय श्री राम' नारे के नुकसान लिखने को कहा गया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार पश्चिम बंगाल कट मनी और जय श्री राम के नारे की वजह से चर्चा में रहा। लेकिन जय श्री राम का नारे का विवाद पश्चिम बंगाल में स्कूल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तक पहुंच गया है। कोलकाता से तकरीबन 55 किलोमीटर दूर हुगली स्थित एकना यूनियन हाई स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्रों से प्रश्न पत्र में सवाल पूछा गया है कि आखिर कैसे जय श्री राम के नारे की वजह से समाज में अवरोध आया है और कैसे कट मनी वापस करने के फैसले से लोगों को फायदा हुआ।

mamata banerjee

कट मनी और जय श्री राम पर सवाल
पांच अगस्त को छात्रों से प्रश्न पत्र में जय श्री राम नारे से समाज में होने वाले नुकसान पर न्यूज पेपर पर आधारित रिपोर्ट लिखने को कहा गया था। इस सवाल के विकल्प में दूसरे सवाल में छात्रों से कहा गया था कि वो सरकार के द्वारा कट मनी की वापस करके भ्रष्टाचार को खत्म करने का बड़ा कदम उठाया गया, इसपर लेख लिखिए। परीक्षा में पेपर में दिए गए सवाल के बाद विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेताओं ने स्कूल प्रशासन और प्रदेश में टीएमसी सरकार को निशान पर लिया है।

भाजपा ने जताया विरोध
हुगली जिला की भाजपा इकाई के अध्यक्ष सुबीर नाग ने स्कूल पर आरोप लगाया है कि वह सरकार का मुखपत्र बन गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग हमपर शिक्षा भगवाकरकण का आरोप लगाते हैं, लेकिन ये देखिए कि ये लोग क्या कर रहे हैं। शिक्ष सत्ता पार्टी के गुलाम बन गए हैं। मेरे पास इन लोगों की आलोचना के लिए शब्द नहीं हैं। हालांकि स्कूल के खिलाफ किसी भी तरह की आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन इन सवालों को रद्द कर दिया गया है।

प्रश्न पत्र बनाने वाले शिक्षक ने मांगी माफी
स्कूल के हेडमास्टर रोहित पायने ने बतााया इसपर कुछ लोगों ने विवाद खड़ा किया है, लिहाजा हमने इन दोनों सवाल को रद्द करने का फैसला लिया है। अगर किसी ने इस सवाल का जवाब दिया है तो उसे इसके पूरे अंक दिए जाएंगे। वहीं जिस शिक्षक ने यह प्रश्न पत्र तैयार किया था उनका नाम सुभांशु घोष है, उन्होंने अपने सवाल पर माफी मांग ली है। बता दें कि हाला ही में ममता सरकार को शिकायत मिली थी कि लोगों से तमाम स्कीमों के तहत कट मनी मांगी जाती है, जिसपर ममता ने गुस्से में कहा था कि अगर आप 200 रुपए कट मनी मांग रहे हैं, तो मैं सभी को चेतावनी देना चाहती हूं कि वो ऐसा कतई ना करें। मैं जल्द ही इसकी जांच करवाउंगी।

इसे भी पढ़ें- उस्तरे से सुसाइड : पहले मां को फोन-'मुझे उठा ले जाना', फिर FB पर लाइव हो खोली लालची प्रेमिका की पोल

Comments
English summary
West Bengal: Students were asked to write harmful effect of Jai Shri Ram slogans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X