क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छिटपुट हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी मतदान

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान रविवार को हो रहे हैं। इस चरण में कुल 56 सीटों पर वोटिंग हुई। खास बात यह है कि आज 80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताध‍िकार का प्रयोग किया। हालांकि छिटपुट हिंसा की खबरें भी आयीं।

Malda

जिन जिलों में मतदान हुए वो हैं- अलीपुरदौर, जलपाईगुड़ी, डार्जीलिंग, उत्तर दीनजपुर, दक्ष‍िण दीनजपुर, मालदा और बीरभूम।

मतदान के वक्त तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल अपनी शर्ट पर पार्टी का चिन्ह लगाकर वोट डालने गये तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग ने उनके विरुद्ध नोटिस जारी कर दिया है।

उधर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राज्य सरकार की नाक के नीचे फर्जी मतदान होने का आरोप लगाया है। उधर इंग्ल‍िश बाजार विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम के कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़प की खबर आयी।

दूसरे चरण से जुड़ी कुछ खास बातें-

  • कुल 56 सीटों के लिये 383 प्रत्याशी मैदान में हैं।
  • प्रत्याशियों में कुल 33 महिला प्रत्याशी हैं।
  • 1.2 करोड़ वोटर हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे।
  • बीरभूम के सात विधानसभा क्षेत्र चरमपंथी प्रभावी क्षेत्र हैं।
  • दुबराजपुर, सुरी, नलहटी, रामपुरहत, सैनथ‍िया, हसन और मुरारई में 4 बजे तक मतदान होगा।
  • बाकी सभी केंद्रों पर शाम के 6 बजे तक मतदान होगा।
  • कुल 13,600 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
  • कुल 2909 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
  • सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र मालदा और उत्तर दीनजपुर में हैं।
  • इस चरण में कुल 15,962 ईवीएम और 1968 वीवीपैट प्रयोग में लाये जायेंगे।
  • सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
  • सुरक्षा व्यवस्था में क्व‍िक रिस्पॉन्स टीम, फ्लाइंग स्क्वाड, सेक्टर फोर्स, मोबाइल हाई रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड, मोबाइल सर्विलांस अध‍िकारी तत्पर हैं।
Comments
English summary
Voting for 56 seats in the second phase of West Bengal Assembly polls began this morning amidst tight security.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X