क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल: स्कूली किताब में मिल्खा सिंह की जगह छाप दी फरहान अख्तर की फोटो

Google Oneindia News

मुंबई। सरकारी स्कूलों के किताबों नें वैसे तो गलतियां होना आम बात है। एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल सामने आया है। यहां पर स्कूल की टेक्स्ट बुक में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजयी धावक मिल्खा सिंह की जगह फरहान अख्तर की फोटो छाप दी है। इस तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जब यह खबर बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर को मालूम चली तो उन्होंने तुरंत पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्रालय को ट्वीट कर इसे जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा।

मिल्खा सिंह जी की जगह जा रही है मेरी फोटो

मिल्खा सिंह जी की जगह जा रही है मेरी फोटो

एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट में लिखा, स्कूल टेक्स्ट बुक में एक बड़ी गलती जा रही है। इनमें मिल्खा सिंह जी की फोटो की जगह वह फोटो जा रही है जिसमें भाग मिल्खा भाग में मैंने उनका किरदार निभाया था। क्या आप प्रकाशक से इस बात का अनुरोध कर सकते हैं कि इस बुक को रिप्लेस कर दिया जाए। माना जा रहा है कि पब्लिशर ने शायद इसी धोखे असली मिल्खा सिंह की जगह फरहान की तस्वीर छाप दी। हैरानी की बात यह है कि किताब के रिव्यू में यह बात पकड़ में नहीं आई। हैरानी की बात यह है कि किताब के रिव्यू में यह बात पकड़ में नहीं आई।

फरहान अख्तर 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह की भूमिका निभा चुके हैं

दरअसल फरहान अख्तर 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह की भूमिका निभा चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने जवाबी ट्वीट में इस गलती की ओर ध्यान दिलाने के लिए फरहान का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले को देखा जा रहा है। आपके सुझाव के लिए धन्यवाद। डेरेक ओ ब्रायन के रिप्लाई पर फरहान ने उन्हें थैंक्स कहा और कहा कि उन्हें इसलिए टैग किया था क्योंकि वे शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धताओं को जानते हैं।

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार इस मामले को देखेगी। हमें अख्तर के ट्वीट के बारे में सूचना दी गई है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। हम पाठ्यपुस्तक के बारे में जानकारियां तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कौन-सी कक्षा की है और कौन-सा प्रकाशन है। हम जानकारी मिलने के बाद जरूरी कदम उठाएंगे। फ्लाइंग सिख के नाम से पहचाने जाने वाले मिल्खा सिंह राष्ट्रमंडल खेलों (1958) में एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। फरहान अख्तर को 'भाग मिल्खा भाग' में उनके किरदार को निभाया था।

<strong>Birthday Special: जब भावुक मिल्खा सिंह ने कहा था...फरहान बिल्कुल मेरे जैसे...</strong>Birthday Special: जब भावुक मिल्खा सिंह ने कहा था...फरहान बिल्कुल मेरे जैसे...

Comments
English summary
West Bengal school textbook puts Farhan Akhtar photograph as Milkha Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X