क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM ममता बनर्जी ने तुड़वाया भाजपा के दफ्तर का ताला, दीवारों पर 'कमल' मिटा कर खुद पेंट किया TMC का निशान

Google Oneindia News

Recommended Video

Mamata Banerjee ने BJP Office को किया Recapture, खुद Paint किया TMC का नाम और निशान | वनइंडिया हिंदी

कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो गए लेकिन इस चुनाव के दौरान सुलगी बंगाल में नफरत की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है, जबकि ये दिन-प्रतिदिन और तेज होती जा रही है, इस वक्त भाजपा बनाम ममता बनर्जी की लड़ाई काफी तीखी हो गई है, दोनों ही पार्टियों की जुबानी जंग अब दफ्तरों पर कब्जा करने की मारामारी पर आ गई है, खबर है कि उत्तर 24 परगना जिले में खुद सीएम ममता बनर्जी बीजेपी दफ्तर का ताला तोड़ने पहुंचीं, उन्होंने दावा किया है कि ये दफ्तर टीएमएसी का है, जिस पर भाजपा ने कब्जा किया है।

ममता बनर्जी ने BJP दफ्तर का तुड़वाया ताला

आपको बता दें कि 30 मई को जब नरेंद्र मोदी दोबारा से पीएम पद की शपथ ले रहे थे उस वक्त सीएम ममता धरने पर बैठी थीं, इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था और संबोधन के बाद वो सीधे परगना जिले के बीजेपी के दफ्तर पहुंचीं और उसका ताला तुड़वाया, यही नहीं उन्होंने आदेश दिया कि दफ्तर की दीवारों से 'भगवा रंग' और 'कमल' का निशान हटाया जाए, उन्होंने अपने सामने ही पूरी दीवार पर सफेदी करवाई।

यह पढ़े: उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को किया आगाह- 'पलटू राम' कभी भी पलट सकते हैं, धोखा नंबर 2 के लिए रहे तैयार यह पढ़े: उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को किया आगाह- 'पलटू राम' कभी भी पलट सकते हैं, धोखा नंबर 2 के लिए रहे तैयार

ममता ने खुद पेंट किया TMC का निशान

ममता ने खुद पेंट किया TMC का निशान

यही नहीं ममता बनर्जी ने खुद दफ्तर की दीवारों पर अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न पेंट किया और पार्टी का नाम लिखा, ममता का आरोप है कि टीएमसी के इस दफ्तर पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया था लेकिन अब ममता की अगुवाई में टीएमसी ने फिर से इस दफ्तर पर अपना कब्जा जमा लिया है।

बंगाल में चल रही है 'जय श्रीराम' वाली राजनीति

बंगाल में चल रही है 'जय श्रीराम' वाली राजनीति

इस वक्त 'जय श्री राम' उदघोष पर जमकर राजनीति हो रही है, पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वीडियो सामने आए, उससे साबित हो रहा है कि उन्हें 'जय श्री राम' के नारा लगाने पर आपत्ति है लेकिन अब ममता बनर्जी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'जय श्री राम' के नारे से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस तरह से पश्चिम बंगाल में लोगों के बीच तनाव बढ़ाने के लिए भाजपा इस नारे का इस्तेमाल कर रही है, उन्हें उससे दिक्कत है। भाजपा धर्म और राजनीति को आपस में मिला रही है।

भाजपा भेजेगी 10 लाख पोस्टकार्ड

भाजपा भेजेगी 10 लाख पोस्टकार्ड

ममता बनर्जी के 'जय श्री राम' के नारे के विरोध के बाद भाजपा ने फैसला लिया है कि वह उन्हें 10 लाख 'जय श्री राम' लिखे पोस्ट कार्ड भेजेगी, बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि पिछले चुनाव में उसके पास सिर्फ बंगाल में सिर्फ दो सीटें थी। इस चुनााव में टीएमसी ने सिर्फ 22 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं 2014 की बात करें तो टीएमसी ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

यह पढ़ें: जय श्री राम के नारे को लेकर ममता बनर्जी ने कही बड़ी बात, भाजपा पर जमकर निकाली भड़ास यह पढ़ें: जय श्री राम के नारे को लेकर ममता बनर्जी ने कही बड़ी बात, भाजपा पर जमकर निकाली भड़ास

English summary
After the general elections, which was marked by violence in West Bengal, with the ruling TMC and BJP trading blame over the issue, both the parties are now allegedly capturing and recapturing each other's offices in various districts of the state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X