क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

West Bengal elections:ममता सरकार के मंत्री का बड़ा दावा,BJP के 6 से 7 सांसद TMC में जल्द शामिल होंगे

Google Oneindia News

West Bengal assembly elections 2021: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee government) के एक मंत्री ने बहुत बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक भाजपा के 6 से 7 सांसद तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल होने के लिए कतार में खड़े हैं और जल्द ही वह पार्टी छोड़ सकते हैं। पश्चिम बंगाल के खाद्य और आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Food and Supply Minister Jyotipriya Mallick) को लगता है कि बीजेपी (BJP) के ये सारे सांसद मई से पहले टीएमसी में शामिल हो जाएंगे। ऐसे समय में जब टीएमसी के कई कद्दावर नेता पार्टी छोड़कर भाजपा का कमल थाम चुके हैं, टीएमसी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के इस तरह के दावे का आधार क्या है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है।

West Bengal assembly elections:Big claim of Mamta government minister, 6 to 7 MPs of BJP will join TMC soon

ज्योतिप्रिय मल्लिक पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की हाबरा (Habra) विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती (157th birth anniversary of Swami Vivekananda) के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया है। जब उनसे हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पार्टी के कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर कोलकाता के शिमला स्ट्रीट (Simla Street) जाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता की आज वो यहां क्यों आए। मैं अभी भी कंफ्यूज्ड हूं कि क्या वो अगले चार से पांच महीने बीजेपी में ही रुकने वाले हैं। शायद अपना पार्ट निभाने के बाद वह पार्टी छोड़ देंगे। भारतीय जनता पार्टी में एक भी व्यक्ति नहीं रहेगा। मैं कह सकता हूं कि करीब 6 से 7 सांसद जल्द ही टीएमसी में शामिल होंगे। वह मई के पहले हफ्ते में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। जो एक समय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में चले गए थे, वह अभी भी कतार में खड़े हैं और अब टीएमसी में वापसी के लिए अनुरोध कर रहे हैं।'

जब उनसे हाल ही में भाजपा में शामिल हुए देव चटोपाध्याय और सुवेंदु अधिकारी (hovon Dev Chattopadhyay and Shuvendu Adhikari)की ओर से टीएमसी के भ्रष्टाचार पर उठाए जा रहे सवालों के बारे में पूछा गया तो वे बोले, 'जो लोग भी तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं, वे शारदा भ्रष्टाचार में शामिल हैं। उन्होंने बहुत पैसा बनाा है, जो ना वो कमा सकते हैं और ना पचा सकते हैं और वो इसलिए ऐसा कह रहे हैं... इसी वजह से वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। मई के अंत तक वो टीएमसी में वापसी के लिए लाइन में खड़े रहेंगे, लेकिन तब तक उनके पास कोई रास्ता नहीं बचेगा। तब हम तय करेंगे कि क्या उन्हें टीम में शामिल किया जाए।'

उन्होंने मतुआ समुदाय को नागरिकता देने के मुद्दे पर कहा कि 'मतुआ नागरिक तो पहले से वोट दे रहे हैं, इसलिए उन्हें नई नागरिकता देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। ममता बनर्जी ने यही बात कही है। इसलिए वो जीत गए हैं। उन्हें आनंदित होना चाहिए। उन्हें खुशी मनानी चाहिए। '

इसे भी पढ़ें- क्या है बंगाल की लड़ाई में 'मतुआ समुदाय' का महत्त्व, TMC-BJP दोनों डाल रहे हैं डोरेइसे भी पढ़ें- क्या है बंगाल की लड़ाई में 'मतुआ समुदाय' का महत्त्व, TMC-BJP दोनों डाल रहे हैं डोरे

Comments
English summary
West Bengal assembly elections:Big claim of Mamta government minister, 6 to 7 MPs of BJP will join TMC soon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X