क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

West Bengal: ममता बनर्जी को एक और झटका, दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में त्रिवेदी ने भाजपा की सदस्यता ली। त्रिवेदी ने फरवरी में ममता बनर्जी पर टीएमसी के भीतर लोकतंत्र को खत्म कर देने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

west bengal Dinesh Trivedi who had resigned as TMC MP in Rajya Sabha joins BJP in presence of JP Nadda

Recommended Video

Bengal Election 2021: Mamata Banerjee के करीबी Dinesh Trivedi बीजेपी में हुए शामिल | वनइंडिया हिंदी

दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के दौरान 12 फरवरी को राज्यसभा में टीएमसी सांसद के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। दिनेश त्रिवेदी ने सदन की कार्यवाही के दौरान ही इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था कि वो टीएमसी में घुटन महसूस कर रहे हैं। इसके बाद से लगातार उनके बीजेपी में जाने की चर्चा थी, आज वो पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा में जाने के बाद त्रिवेदी ने कहा, बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है। बंगाल की जनता तरक्की चाहती है वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती। राजनीति कोई 'खेला' नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है। खेलते-खेलते ममता बनर्जी आदर्श भूल गई हैं।

त्रिवेदी को सदस्यता दिलाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि जब मैं दिनेश त्रिवेदी की बात करता था तो मैं हमेशा कहता था कि वो एक अच्छे व्यक्ति गलत पार्टी में हैं और ये वो भी महसूस करते थे। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले काफी सियासी हलचल देखने को मिल रही है। कई नेता हाल के दिनों में अपने दल बदल चुके हैं तो कई नए लोग भी राजनीतिक पार्टियों में आ रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव हो रहा है। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण और 29 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान होना है। 2 मई को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी बोलीं- पीएम मोदी चाहें तो कर लें 120 रैली, उनको यहां कुछ मिलने वाला नहींपश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी बोलीं- पीएम मोदी चाहें तो कर लें 120 रैली, उनको यहां कुछ मिलने वाला नहीं

Comments
English summary
west bengal Dinesh Trivedi who had resigned as TMC MP in Rajya Sabha joins BJP in presence of JP Nadda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X