क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बाद आज अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जताई है। ममता बनर्जी ने गृहमंत्री से मिलने की इच्छा ऐसे वक्त जताई है जब सीबीआई कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर शिकंजा कसती दिखाई दे रही है। इसके पहले, ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

west bengal cm mamata banerjee seeks meeting with home minister amit shah

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी की औपचारिक मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को दुर्गा पूजा पर पश्चिम बंगाल आने का निमंत्रण दिया। पीएम के साथ इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने एनआरसी के मुद्दे और राज्य के लिए स्पेशल फंड को लेकर भी बातचीत की।

ये भी पढ़ें: ज़रा संभलकर निकलें! Delhi-NCR में न कैब मिलेगी न ही ऑटो, स्कूल भी बंद, जानिए 10 बड़ी बातेंये भी पढ़ें: ज़रा संभलकर निकलें! Delhi-NCR में न कैब मिलेगी न ही ऑटो, स्कूल भी बंद, जानिए 10 बड़ी बातें

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि ये मीटिंग अच्छी रही। दूसरे कार्यकाल में पीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मैं उनसे नहीं मिली थी, मैंने राज्य के लिए 13500 करोड़ रुपये की मांग की है। मैंने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर पीएम मोदी के साथ चर्चा की। ममता बनर्जी ने कहा कि हम उनके सुझाव को भी स्वीकार करने को तैयार हैं। ममता बनर्जी ने अपनी इस मुलाकात को चेयर टू चेयर मीटिंग बताया।

अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि पहले भी जब मैं दिल्ली आती थी तो राजनाथ सिंह (पूर्व गृहमंत्री) के साथ शिष्टाचार भेंट हुई, इस दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट करना चाहूंगी, अगर वे मिलने के लिए वक्त देते हैं। ममता बनर्जी ने एनआरसी के सवाल पर कहा कि, एनआरसी असम संधि का हिस्सा था, बाकी जगहों पर इसका कोई प्रावधान नहीं है। दरअसल, लोकसभा चुनावों के दौरान, पश्चिम बंगाल की सीएम ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए थे, इसके बाद दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी।

Comments
English summary
west bengal cm mamata banerjee seeks meeting with home minister amit shah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X