TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को CBI के समन पर भाजपा ने क्या कहा?
कोलकाता। विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच पश्चिम बंगाल की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोयला चोरी के मामले में सीबीआई ने टीएमसी सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को समन भेजा। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से भी कोलकाता में कई घंटों तक पूछताछ की। सीबीआई के समन पर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी ने 24 घंटे का समय मांगा और मंगलवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा। इस पूरे मामले पर अब पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष का भी बयान सामने आया है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप घोष ने कहा, 'अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई की तरफ से समन मिला है और टीएमसी चिंता में है। कभी वो कहते थे कि हम चूहों से डरने वाले नहीं हैं। ऐसा नहीं हो सकता कि आप कुछ गलत करें और फिर उसपर सीनाजोरी भी करें। अगर आपने कुछ गलत नहीं किया तो सीबीआई के सामने जाइए और जवाब दीजिए। अगर सीबीआई आपको नोटिस भेज रही है, तो इसका मतलब आपने कुछ तो गलत किया है।'
मंगलवार को रुजीरा बनर्जी के घर पर पूछताछ करेगी सीबीआई
वहीं, कोयला चोरी के मामले में समन मिलने पर रुजीरा बनर्जी ने सीबीआई को भेजे अपने जवाब में कहा कि वो पूछताछ में शामिल होने के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक हरीश मुखर्जी रोड स्थित अपने घर पर मौजूद रहेंगी। सीबीआई ने रुजीरा बनर्जी की इस अपील को मंजूर कर लिया और मंगलवार को
उनके घर जाकर उनसे पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि कोयला चोरी के इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल नवंबर के महीने में एफआईआर दर्ज की थी। केस दर्ज होने के बाद से ही सीबीआई लगातार इस मामले में पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही है।