क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना वीजा भारत में घुसी मॉडल संग IPS अधिकारी की फोटो वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में यूक्रेन की मॉडल महिला को गोरखपुर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पता चला कि मॉडल कई आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी रही है। उसके पास से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया। प्रतिबंध के बाद भी यूक्रेनी मॉडल के भारत आने के पीछे क्या राज है? फिलहाल इस प्रकरण को बड़े स्कैंडल से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं अब मॉडल की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो पश्चिम बंगाल काडर के एक आईपीएस अधिकारी के साथ है। गौर करने वाली बात ये है कि मॉडल ने आईपीएस की वर्दी पहनी है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि वर्दी उसी अफसर की है या किसी और की। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

IPS अधिकारी ने केंद्र सरकार में निभाई है अहम भूमिका

IPS अधिकारी ने केंद्र सरकार में निभाई है अहम भूमिका

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब होटल रूम की तलाशी ली तो हजार डॉलर, आईपैड और दो सेलफोन बरामद हुए। एसटीएफ को उसके फोन में आईपीएस अफसर की तस्वीर मिली। तस्वीर में मॉडल और अफसर काफी करीब दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह आईपीएस फिलहाल पश्चिम बंगाल पुलिस में डीजी पद पर कार्यरत है। केंद्र सरकार में भी वह अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं।

एसटीएफ कर सकती है IPS से पूछताछ

एसटीएफ कर सकती है IPS से पूछताछ

यूपी एसटीएफ इस बारे में आईपीएस अफसर से पूछताछ करना चाहती है। अधिकारियों को डर है कि हनी-ट्रैप का मामला हो सकता है। कुछ भी पुख्ता कहने से पहले वह फरेंसिक टीम से फोटो की सत्यता प्रमाणित कराना चाहते हैं। इससे पहले एसटीएफ उस वर्दी के बारे में पता कर रही है क्‍योंकि कार्रवाई विभागीय हो सके।

इंद्राणी मुखर्जी से भी है इस IPS के संपर्क

इंद्राणी मुखर्जी से भी है इस IPS के संपर्क

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस अफसर का नाम किसी विवाद में आया है। चर्चित शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी से भी उनके संपर्क बताए जा रहे हैं। पहले सीबीआई और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन इस अफसर के बारे में जांच कर चुके हैं।

मॉडल ने पूछताछ में ये-ये बताया

मॉडल ने पूछताछ में ये-ये बताया

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मॉडलिंग के लिए दिल्ली आई थी। यहां करमा एजेंसी में मॉडलिंग का काम लगभग तीन महीना तक किया। इसके बाद वह वापस युक्रेन चली गई। 28 दिसंबर 2017 को जब वह नई दिल्ली पहुंची तो उसे बताया गया कि वह ब्लैक​ लिस्टेड है और उसे वापस युक्रेन भेज दिया गया। इसके बाद उसने एक शख्स इमशान से बात की तो उसने बतया कि नेपाल का वीजा लेकर आ जाओ। यहां नेपाल से भारत वह उसे ले आएगा। इसके बाद महिला नेपाल आ गई। नेपाल में वह इमशान के दोस्त सौरभ के साथ रही फिर दो हफ्ते पहले इमशान कार से नेपाल आया और वह उसके साथ ही भारत आ गई। इस दौरान उसका वीजा भी चेक नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ें- बीच सड़क न्‍यूड होने वाली एक्‍ट्रेस का खुलासा: वेश्‍यालय बन चुके फिल्‍म स्‍टूडियो, बुलाता था प्रोड्यूसर का बेटा और फिर...

Comments
English summary
A 21st century parallel with Mata Hari - the most famous spy of the past century - has come to haunt a senior Bengal-cadre IPS officer after a purported photograph of him with a Ukrainian model landed up with the Uttar Pradesh STF.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X