क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा नेता की याचिका पर भड़के CJI, कहा- टीवी चैनल पर जाकर ऐसे मसले सुलझाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जारी राजनैतिक विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। दरअसल भाजपा नेता ने सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर एक याचिका दायर की थी। जिसपर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि राजनैतिक मसलों का निपटारा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल ना करें। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा अगर आप टीवी स्क्रीन पर जाकर अपना स्कोर बराबर करें।

West Bengal, CBI, BJP, Kapil Sibal, India CJI Bobde, supreme court, cji, sa bobde, delhi, tmc, पश्चिम बंगाल, सीबीआई, भाजपा, सीजेआई, एसए बोबडे, सुप्रीम कोर्ट, टीएमसी

ये जनहित याचिका भाजपा प्रवक्ता गौरव बंसल ने पश्चिम बंगाल में चल रही राजनैतिक हिंसा के मामले को लेकर दायर की थी। याचिका पर सुनवाई के लिए भाजपा की ओर से वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया और पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पेश हुए थे। इस दौरान कपिल सिब्बल ने याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा कि यह जांच होनी चाहिए कि कोई राजनैतिक पार्टी जनहित याचिका दाखिल कर सकती है क्या।

इसके बाद सीजेआई ने कहा, 'हम इस बात को जानते हैं कि राजनैतिक पार्टियां राजनैतिक मसलों को सुलझाने के लिए कोर्ट का इस्तेमाल करती हैं। बेहतर होगा कि आप दोनों किसी टीवी चैनल पर जाएं और अपना स्कोर बराबर करें।' कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों वकीलों की राजनैतिक बयानबाजी पर भी नाराजगी जाहिर की। साथ ही कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सरकार से जवाब भी मांगा। इसके लिए सरकार को चार हफ्ते का समय दिया गया है।

भाजपा नेता ने दायर याचिका में पश्चिम बंगाल में हुए भाजपा कार्यकर्ता दुलाल कुमार की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। ये मामला साल 2018 का है, राज्य के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के दाहा गांव में दुलाल कुमार नामक इस युवक का शव एक हाईटेंशन टावर से लटका मिला था। जानकारी के मुताबिक दुलाल कुमार भाजपा द्वारा टीएमसी सरकार के खिलाफ निकाली गई रैली में भाग लेने गया था। बाद में उसकी मौत हो गई। भाजपा ने दुलाल की हत्या होने का आरोप लगाया है।

Comments
English summary
cji sa bobde said supreme court should not use to solve political issues to west bengal bjp and tmc.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X