क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने की भाटपारा घटना में सीबीआई जांच की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाटपारा में दो लोगों की मौत के बाद बीजेपी ने अब राज्य की ममता सरकार पर एक बार फिर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भाटपारा हिंसा की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि डीजी को भी उस इलाके में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

भाटपारा हिंसा को लेकर अब बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने

भाटपारा हिंसा को लेकर अब बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने

गुरुवार को भाटपारा के नए पुलिस स्टेशन के पास टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में दोनों पक्षों में कथित तौर पर बमबाजी और गोलियां चली थी। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी। भाटपारा में हुई हिंसा के बाद सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में तीन सांसदों की एक टीम शनिवार को जांच के लिए कोलकाता पहुंची, लेकिन भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के दौरे के वक्त पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थानीय लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया।

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के SKMC अस्पताल में ICU के बाहर छत का हिस्सा गिराये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के SKMC अस्पताल में ICU के बाहर छत का हिस्सा गिरा

भाटपारा में हिंसा के दौरान 2 लोगों की मौत हुई थी

भाटपारा में हिंसा के दौरान 2 लोगों की मौत हुई थी

भाटपारा में हिंसा के दौरान 2 लोगों की मौत हुई थी जबकि 11 लोग घायल भी हुए थे। 2 स्थानीय लोगों की मौत के बाद उनकी शव यात्रा के साथ कथित तौर पर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने मार्च निकाला था। इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद मार्च निकाला गया। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती के खिलाफ भी रैली में शामिल लोगों ने प्रदर्शन किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और उनपर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

बंगाल में जारी है हिंसक घटनाओं का दौर

बंगाल में जारी है हिंसक घटनाओं का दौर

शुक्रवार को बराकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया था कि नजीमुल करीम को शुक्रवार को नॉर्थ 23 परगना के अमडांगा इलाके में बुरी तरह से पीटा गया था, जिसके बाद शनिवार को उनकी मौत हो हई। बता दें कि भाजपा से जुड़े दो कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को मौत के घाट उतार दिया गया। अर्जुन सिंह ने कहा कि करीम भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था। लोकसभा चुनाव में उसने हमारे लिए काम किया था। टीएमसी समर्थकों ने उसे सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वह सीपीआई से अलग होकर भाजपा के लिए काम करने लगा था।

Comments
English summary
West Bengal BJP president Dilip Ghosh demands CBI inquiry into Bhatpara violence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X