मुकुल रॉय का बड़ा दावा- टीएमसी छोड़ चुके हैं शुभेंदु अधिकारी, जल्दी ही होगा खुलासा
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के नाराज चल रहे नेता शुभेंदु अधिकारी को लेकर पार्टी कह रही हैं कि उनके साथ मतभेद दूर कर लिए गए हैं, वहीं भाजपा नेता ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया है। भाजपा के मुकुल रॉय ने शुक्रवार को कहा है कि टीएमसी शुभेंदु अधिकारी को लेकर झूठ बोल रही है, वो माने नहीं है और पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। रॉय ने कहा, ये पूछा जा रहा है कि क्या अधिकारी इस्तीफा दे देंगे तो मैं कहना चाहता हूं कि वो तो पहले ही रिजाइन कर चुके हैं।

मुकुल रॉय ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी को लेकर जो भी भ्रम हैं वो आने वाले एक या दो दिन में दूर हो जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि वो जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि टीएमसी के दिग्गज नेता और ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी कुछ समय से बगावती तेवर अख्तियार किए हुए हैं। उन्होंने हाल हीमें मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद लगातार ये अटकलें हैं कि वो भाजपा में जाने वाले हैं।
इस बीच तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विधायक शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की। बैठक में मौजूद रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। सभी समस्याओं को सुलझा लिया गया है। मुद्दों को सुलझाने के लिए आमने-सामने बातचीत किए जाने की आवश्यकता थी इसलिए ऐसा किया गया। शुभेंदु अधिकारी पार्टी के दिग्गज नेता और टीएमसी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और वो हमारे साथ हैं। अब मुकुल रॉय के बयान ने फिर अटकलों को जन्म दे दिया है।