क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

West Bengal Assembly Elections 2021: मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस्तीफे पर बोलीं ममता- इसे नकारात्मक न लें

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी साल मई में विधानसभा चुनाव होंगे। इस बीच टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्‍मी रतन शुक्‍ला ने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। वो पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री थे। लक्ष्‍मी रतन के इस्‍तीफे के बाद ममता बनर्जी का बयान आया है। उन्‍होंने कहा है कि कोई भी इस्‍तीफा दे सकता है। ममता बनर्जी ने बताया कि लक्ष्‍मी रतन शुक्‍ला ने अपने त्‍याग पत्र में लिखा है कि वह खेल को अधिक समय देना चाहते हैं और एक विधायक के रूप में जारी रहेंगे। इसे नकारात्मक तरीके से न लें।

West Bengal Assembly Elections 2021: मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस्तीफे पर बोलीं ममता- इसे नकारात्मक न लें

आपको बता दें कि लक्ष्‍मी रतन शुक्‍ला मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उल्‍लेखनीय है कि लक्ष्‍मी रतन शुक्‍ला भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके हैं। इसके इसके अलावा आईपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति का रुख किया, बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक बने। जिसके बाद ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों के मंत्री का पद मिला।

आपको बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा था। उनके करीबी और राज्य के परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने इस्‍तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं सुवेंदु समेत 11 विधायक एक सांसद और एक पूर्व सांसद भी भाजपा में शामिल हुए थे। इन सभी ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी। गौरतलब है कि अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज में अब तक हमेशा दीदी की तारीफ करने वाले शुक्ला का ये फैसला हैरान करने वाला है। वहीं बंगाल के पॉलिटिकल पंडित टीएमसी में जारी भगदड़ को सूबे में दीदी की सियासी जमीन खिसकने से जोड़ कर देख रहे हैं।

खत्‍म हुई कोरोना वैक्‍सीन पर जंग, बायोटेक और सीरम ने संयुक्‍त बयान में कहा- साथ मिलकर करेंगे कामखत्‍म हुई कोरोना वैक्‍सीन पर जंग, बायोटेक और सीरम ने संयुक्‍त बयान में कहा- साथ मिलकर करेंगे काम

Comments
English summary
West Bengal Assembly Elections 2021: Bengal Sports Minister Quits, Mamata Banerjee Says "No Misunderstanding"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X