क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस बाउल गायक के घर अमित शाह ने खाया खाना उसी ने की BJP की आलोचना, कहा- नहीं की कोई मदद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। west bengal assembly elections 2021: कोरोना वायरस संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव, 2021 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) एक महीने से भी कम समय में दो बार पश्चिम बंगाल ( west bengal) का दौरा कर चुके हैं। हाल ही में अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। इतना ही नहीं अमित शाह ने वहां एक किसान और बाउल गायक (Baul singer) के घर खाना भी खाया।

Recommended Video

West Bengal में Amit Shah को भोजन कराने वाले गायक का आरोप,कहा मंत्री ने नहीं की बात | वनइंडिया हिंदी
बीजेपी ने नहीं की कोई मदद: बाउल गायक

बीजेपी ने नहीं की कोई मदद: बाउल गायक

दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली लौटने के कुछ दिनों बाद अब बाउल गायक बासुदेब दास (Basudeb Das) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना की है। बासुदेब दास ने दावा किया है कि उनके घर पर खाना खाने के बाद अमित शाह से उनकी कोई बात नहीं हुई। बाउल गायक ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने उनकी किसी भी तरह से मदद नहीं की और गृह मंत्री ने भी रविवार को दोपहर के भोजन के बाद उनसे बात नहीं की।

बाउल गायक ने की बीजेपी की आलोचना

बाउल गायक ने की बीजेपी की आलोचना

बता दें कि बाउल गायक बासुदेब दास का यह बयान मंगलवार शाम को TMC कार्यालय में बीरभूम जिला प्रमुख अनुब्रत मोंडल के साथ हुई बैठक के बाद आया है। दास ने कहा कि वह 29 दिसंबर, 2020 को बोलपुर में आयोजित होने वाली टीएमसी की रैली में शामिल होंगे। बता दें कि इस रैली को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधित करेंगी। बता दें कि बासुदेब दास की टिप्पणी के बाद से विपक्ष ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

भोजन करने के तुरंत बाद चले गए अमित शाह

भोजन करने के तुरंत बाद चले गए अमित शाह

गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाउल गायक बासुदेब दास के घर दोपहर का भोजन किया था। बासुदेब दास ने अपने बयान में कहा, 'रविवार को वह गृह मंत्री से बात नहीं कर पाए क्योंकि शाह उनके शांतिनिकेतन स्थित आवास पर भोजन करने के तुरंत बाद चले गए थे। अमित शाह इतने बड़े आदमी हैं, मुझे उनसे बहुत कुछ कहना था। मैं उन्हें बाउल कलाकारों की स्थिति के बारे में बताना चाहता था और जानना चाहता था कि क्या कुछ किया जा सकता है।'

बेटी की शिक्षा को लेकर बात करना चाहते थे दास

बेटी की शिक्षा को लेकर बात करना चाहते थे दास

दास ने आगे कहा, 'मैं गृह मंत्री अमित शाह से अपनी बेटी की शिक्षा में आ रही वित्तीय समस्याओं से अवगत कराना चाहता था, मेरी बेटी ने हाल ही में एमए पास किया है।' बतौर दास उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि शाह उनके घर आए, खाना खाया और उनका गाना सुना, लेकिन इस बात का दुख भी है कि गृह मंत्री से उनकी बात नहीं हो सकी। इस बीच टीएमसी ने ममता सरकार की ओर से बासुदेब दास को वित्तीय सहायता दिलाने का वादा किया है, वहीं बीजेपी कहा कहना है कि शाह के बाउल गायक के घर जाने के बाद ही टीएमसी सरकार को दास की तकलीफें नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव के नतीजों पर बोले अमित शाह, इस इलेक्शन से लोगों का लोकतंत्र में बढ़ेगा विश्वास

Comments
English summary
west bengal assembly elections 2021 singer Basudeb Das Baul statement on amit shah and bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X