क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार टॉयलेट कथा: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को समझाया 8.5 लाख शौचालयों का हिसाब-किताब

मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सरकार के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में एक हफ्ते में 8 लाख पचास हजार से ज्यादा शौचालय निर्माण का काम पूरा किया गया है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के चंपारण में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक सप्ताह में 8.5 लाख टॉयलेट बनाए गए वाले बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने जोड़-घटाव कर पूछा है कि फिर तो इस हिसाब से एक मिनट में 84 टॉयलेट बने। जो की झूठ के अलावा कुछ नहीं है। तेजस्वी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर झूठा आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है। वहीं बिहार सरकार ने भी पीएम के इस दावे को खारिज कर दिया है।

'एक सप्ताह के 168 घंटों में तकरीबन 5059 शौचालय प्रति घंटे बने'

'एक सप्ताह के 168 घंटों में तकरीबन 5059 शौचालय प्रति घंटे बने'

मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार सरकार के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में एक हफ्ते में 8 लाख पचास हजार से ज्यादा शौचालय निर्माण का काम पूरा किया गया है। तेजस्वी ने पीएम मोदी के इस बयान को लेकर ही उन पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि एक सप्ताह के 168 घंटों में तकरीबन 5059 शौचालय प्रति घंटे बने। अगर इन तो बिहार में हर मिनट पर 84 शौचालयों का निर्माण हुआ है, जोकि अविश्वसनीय और झूठे हैं।

बिहार सरकार ने भी पीएम मोदी के दावे को नकारा

बिहार सरकार ने भी पीएम मोदी के दावे को नकारा

बिहार सरकार ने भी पीएम मोदी के दावे को नकार दिया है। बिहार सरकार द्वारा संचालित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सीईओ बालामुरुगण डी ने बताया कि 13 मार्च से लेकर 09 अप्रैल के बीच 8.50 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। बालामुरुगण डी के अनुसार बीते करीब डेढ़ बर्षों के दौरान की गई तैयारियों से ऐसा संभव हुआ। आंकड़ों के अनुसार बिहार में अभी क़रीब 86 लाख शौचालय हैं. वहीं अब भी आधे से भी कम करीब 43 फीसदी घरों में ही शौचालय उपलब्ध है।

अब तक कोई भी जिला खुले में शौच से मुक्त नहीं घोषित हुआ है

अब तक कोई भी जिला खुले में शौच से मुक्त नहीं घोषित हुआ है

पीएम मोदी के इस दावे को आरजेडी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झूठा और खोखला बताया है। आपको बता दें कि बिहार का कोई भी जिला अब तक खुले में शौच से मुक्त नहीं घोषित हुआ है। सरकार के दावों के मुताबिक, रोहतास जिला बिहार का पहला ऐसा जिला बनने के करीब है।

ये भी पढ़ें- बधाइयों पर बोलीं आईएएस टीना डाबी, मैं तो अतहर से पहले ही कर चुकी शादीये भी पढ़ें- बधाइयों पर बोलीं आईएएस टीना डाबी, मैं तो अतहर से पहले ही कर चुकी शादी

ये भी पढ़ें-बीच सड़क न्‍यूड होने वाली एक्‍ट्रेस का खुलासा: वेश्‍यालय बन चुके फिल्‍म स्‍टूडियो

देखें-VIDEO: तौलिया बांधकर डांस कर रही थी एक्ट्रेस, गलत जगह लग गया हाथ और फिरदेखें-VIDEO: तौलिया बांधकर डांस कर रही थी एक्ट्रेस, गलत जगह लग गया हाथ और फिर

Comments
English summary
Were 8.50 lakh toilets built in a week in Bihar? Tejashwi Yadav questions PM Modi's 'false' claim
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X