क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Thunderstorm: जब तूफान से हो सामना तब क्या करें और क्या ना करें

Google Oneindia News

Recommended Video

Thunderstorm Do's and Don'ts | Safety Tips for Dust Storm | Squall | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। एक बार फिर से पूरे उत्तर भारत में आंधी-तूफान ने कहर ढाया है, सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर में काफी तेज हवाएं चलीं और मंगलवार को भी ऐसा होने के आसार हैं। तेज आंधी के कारण उत्तर भारत में कई जगह पेड़ गिर गए तो यातायात को भी काफी नुकसान हुआ है और जन-जीवन प्रभावित हुआ है। तूफान के चलते होने वाले नुकसान से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और मेरठ में कई स्कूल मंगलवार को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि तूफान को लेकर पहले ही मौसम विभाग चेतावनी दे चुका है।

कुछ सावधानियों के जरिए हम इस समस्या से निपट सकते हैं

कुछ सावधानियों के जरिए हम इस समस्या से निपट सकते हैं

प्राकृतिक आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन कुछ सावधानियों के जरिए हम इस समस्या से निपट सकते हैं और जान-माल की रक्षा कर सकते हैं, यही नहीं कुछ सेफ्टी टिप्स के जरिए हम इससे होने वाले नुकसान को भी कम कर सकते हैं।

क्या करें और क्या ना करें

क्या करें और क्या ना करें

  • जब भी रेतीले तूफान या धूल भरी आंधियों का सामना हो तो हमेशा आंखों को ढककर रखें, सबसे पहले मास्‍क लगाएं और फिर आंखों में गॉगल्‍स पहन लें।
  • यही नहीं आपको अपने शरीर के बाकि अंगों को भी ढक कर रखना चाहिए क्योंकि धूल के कारण जल्द इंफेक्शन होता है।
  • अगर आप तूफान में फंस जाते हैं तो सबसे पहले अपने लिए किसी छत की तलाश करें।

रहें सावधान

  • अगर घर के अंदर हैं तो भूलकर भी खिड़की के पास ना रहें।
  • खिड़कियों और दरवाजों के अच्‍छी तरह बंद करने के बाद इनके आसपास कोई भारी सामान रख दीजिए, जिसके कारण वो खुलेंगे नहीं।
  • अगर खिड़की-दरवाजे कांच के हैं तो मोटे पर्दे से उन्‍हें कवर कर दें और नीचे भी मोटा कपड़ा बिछा दें, जिससे कांच टूटकर अगर गिरे तो बिखरें नहीं।
  • घर में मोमबत्ती और माचिस का इंतजाम रखें

    • किसी भी तरह के धातु या बिजली के सामान को न छुएं, घर में मोमबत्ती और माचिस का इंतजाम रखें, भूलकर भी मिट्टी के तेल का प्रयोग ना करें।
    • अगर आप कार में हैं तो ऐसी जगह कार को पार्क करें, जहां उसके ऊपर पेड़ ना हो, जिससे पेड़ गिरने का खतरा आपकी कार पर ना हो।
    • तूफान आते वक्‍त अगर गाड़ी के अंदर हैं तो ध्‍यान रहे कि दरवाजे-खिड़की अच्‍छी तरह बंद होने चाहिए।
    • तूफान को लेकर हमेशा एलर्ट रहें

      तूफान को लेकर हमेशा एलर्ट रहें

      • तूफान के वक्‍त गाड़ी के अंदर रेडियो न चलाएं, ऐसा करने से आप आसमानी बिजली की चपेट में आ सकते हैं।
      • तूफान के वक्‍त नहाने से बचना चाहिए क्योंकि पानी में करंट सबसे तेजी से फैलता है, कोशिश करें कि पानी से दूर ही रहें।
      • आंधी-तूफान जैसी स्थितियों से बचने का सबसे बेहतर विकल्प होता है कि आप इस दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें, अगर ऑफिस में हैं तो बारिश के बंद होने का इंतजार करें।
      • अगर घर से निकलना बहुत जरूरी है तो मौसम की जानकारी और अपडेट के साथ ही बाहर निकलें और मोबाइल पर पल-पल की जानकारी लेते रहें।

यह भी पढ़ें: LIVE: दिल्ली-NCR में देर रात तूफान की दस्तक, हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंदयह भी पढ़ें: LIVE: दिल्ली-NCR में देर रात तूफान की दस्तक, हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

English summary
The IMD has issued an alert forecasting that several parts of north India could witness thunderstorm and squall. here is Do's and Don'ts during Thunderstorms, dust storms, squall
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X