
Weather: दिल्ली में 'लू' की मार, पारा पहुंचा 47 पार, Yellow Alert जारी लेकिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश
नई दिल्ली, 05 जून। देश के कई राज्यों में मौसम की उठापटक जारी है। कभी बारिश तो कभी धूप ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से दिल्ली में मौसम गर्म होने जा रहा है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज और कल दिल्ली में लोगों को 'लू' की मार सहनी पड़ेगी। मालूम हो कि शनिवार से एक बार फिर से दिल्ली में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। कल यहां का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री चला गया तो वहीं दूसरी ओर आज भी पारा के चालीस पार ही रहने के आसार हैं।

बारिश चलने के कोई भी आसार नहीं
मौसम विभाग ने आज यहां Yellow Alert जारी किया हुआ है और कहा है कि आज और कल यहां पर बारिश होने के कोई भी आसार नहीं है। जहां दिल्ली का ये हाल है वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्यों राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात में भी मौसम गर्म ही रहने वाला है और लोगों को गर्मी की चुभन सहनी पड़ेगी तो वहीं पूर्वानुमान के मुताबिक इन सभी राज्यों में मानसून 25 जून के आस-पास दस्तक दे सकता है।

कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रा में जमकर बादल बरस रहे हैं
जहां उत्तर भारत का ये हाल है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय है और इसी वजह से केरल में जबरदस्त बारिश हो रही है तो वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रा में जमकर बादल बरस रहे हैं।

भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, बिहार, झारखंड, यूपी,ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के आसार
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल, लक्षद्वीप, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं राजस्थान, विदर्भ, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के आसार नजर आ रहे हैं।