Weather : लगातार हो रही बरसात ने नार्थ इंडिया में बढ़ाई ठंड, दिल्ली का प्रदूषण हुआ कम लेकिन यहां बरसेंगे बादल
नई दिल्ली, 10 जनवरी। लगातार हो रही बारिश ने उत्तर भारत में सर्दी बढ़ा दी है, लोग बारिश के कारण काफी परेशान हो गए क्योंकि उन्हें आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली के प्रदूषण में काफी कमी आई है और आज राजधानी का AQI 53 दर्ज किया गया है, जो कि संतोषजनक कैटेगरी में आता है। लेकिन बारिश के कारण दिल्ली का तापमान 4 से 6 डिग्री तक गिर गया है।

पश्चिम विक्षोभ का असर हुआ कम
मौसम विभाग ने कहा है कि 'पश्चिम विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही थी लेकिन अब विक्षोभ का असर खत्म हो गया है और इस कारण आज से मौसम साफ होने की उम्मीद है लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
22 साल का रिकॉर्ड टूटा
मालूम हो कि दिल्ली में बारिश ने बीते 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि 8 जनवरी को एक दिन में सर्वाधिक 46.8 मिमी बारिश बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 07 जनवरी 1999 को एक दिन में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
Weather
Updates:
दिल्ली-NCR
में
बारिश
ने
बढ़ाई
ठंड,
पहाड़ों
पर
बर्फबारी
जारी,
राजधानी
की
हवा
सुधरी

ठिठुरन बढ़ गई
आईएमडी के मुताबिक बारिश का ये दौर तीन-चार दिन में समाप्त हो जाएगा लेकिन फिर दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। लेकिन इन तीन-चार दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश होगी। यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ में भी बारिश हो रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।

चारों ओर केवल बर्फ ही बर्फ है
जहां मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चारों ओर केवल बर्फ ही बर्फ है, लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं तो वहीं कश्मीर में कल से ही Orange Alert जारी है।
कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे
हिमाचल और उत्तराखंड का भी यही हाल है। कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे है। आईएमडी ने कहा है कि इस हफ्ते भी पहाड़ों का मौसम यही रहने वाला है और लोगों को कड़कड़ाती सर्दी का सामना करना पड़ेगा।

ये थी आज सुबह दिल्ली में AQI की स्थिति
- पूसा, दिल्ली- 125 AQI बहुत खराब
- पंजाबी बाग-128 AQI बहुत खराब
- शादीपुर, दिल्ली- 95 AQI बहुत खराब
- दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी- 55 AQI बहुत खराब
- अशोक विहार दिल्ली 90 AQI बहुत खराब
- एनएसआईटी द्वारका, 54 AQI बहुत खराब
- लोधी रोड, 62 AQI बहुत