Weather Updates: दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, राजधानी की हवा सुधरी
नई दिल्ली, 09 जनवरी। ठंड से कांप रहे उत्तर भारत में भारी बारिश ने आफत पैदा कर दी है। दिल्ली-एनसीआर में कल रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ठंड काफी बढ़ गई है। हालांकि बारिश होने की वजह से राजधानी के प्रदूषण में थोड़ी कमी जरूर आई है। आज सुबह राजधानी का AQI 90 पहुंच गया है , जो कि संतोषजनक है लेकिन लगातार हो रही बरसात से आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है
हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज दिल्ली का तापमान 15 -16 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रहेगा और आज भी बूंदाबांदी जारी रहेगी। जहां मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों को तंग किया हुआ है।
पहाड़ों पर जमकर बरस रही 'सफेद चांदी', कोरोना की टेंशन के बीच सुकून देंगे ये 4 वीडियो

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया
वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चारों ओर केवल बर्फ ही बर्फ है, लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं तो वहीं कश्मीर में अगले 12 घंटों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे
तो वहीं हिमाचल में जमकर बर्फबारी हो रही है, कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बर्फबारी का दौर यूं ही जारी रहेगा।
उत्तराखंड का भी यही हाल
तो वहीं उत्तराखंड का भी यही हाल है। तो वहीं एमपी , छत्तीसगढ़, झारखंड,बिहार और यूपी में भी हल्की-हल्की बारिश हुई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। मालूम हो कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के अत्यधिक एक्टिव होने के कारण उत्तर भारत ठंड की मार झेल रहा है। घने कोहरे और शीत लहर ने जबरदस्त आतंक फैलाया है।
|
ये थी आज सुबह दिल्ली में AQI की स्थिति
- पूसा, दिल्ली- 63 AQI बहुत खराब
- पंजाबी बाग-59 AQI बहुत खराब
- शादीपुर, दिल्ली- 88 AQI बहुत खराब
- दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी- 92 AQI बहुत खराब
- अशोक विहार दिल्ली 89 AQI बहुत खराब
- एनएसआईटी द्वारका, 74 AQI बहुत खराब
- लोधी रोड, 91 AQI बहुत खराब