Weather Updates: पल-पल बदल रहा है मौसम का मिजाज, जानिए आपके शहर का हाल
नई दिल्ली, 19 मई। दिल्ली में दो दिनों से हल्की बारिश होने की वजह से फौरी तौर पर लोगों को राहत मिली हुई है लेकिन राजधानी में आज भी मौसम थोड़ा नरम ही रहेगा, हालांकि कल से एक बार फिर से हीटवेव का दौर देखने को मिलेगा , क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से खत्म होने जा रहा है। आज भी दिल्ली में पारा चालीस पार ही रहने के आसार हैं तो वहीं दिल्ली के आस-पास के इलाकों में भी आंधी-पानी देखने को मिलेगा।

कहीं-कहीं पर बिजली चमकने की भी स्थिति
तो वहीं बिहार, यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ में भी आज हल्की बारिश होने के आसार हैं तो कहीं-कहीं पर बिजली चमकने की भी स्थिति बनती दिख रही है। तो वहीं दक्षिण भारत में इस वक्त भारी बारिश की चपेट में है।केरल, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। कर्नाटक और केरल में बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं का भी चलने का अनुमान है।

मानसून इस वक्त सही दिशा में मूव कर रहा है
तो वहीं राजस्थान, गुजरात में लू के लिए अलर्ट जारी है तो वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून इस वक्त सही दिशा में मूव कर रहा है, जिसके हिसाब से ये हर हाल में 27 मई तक केरल पहुंच जाएगा इसलिए दक्षिण के राज्यों में प्री-मानसून गतिविधियों के चलते झमाझम बारिश हो रही है।

बारिश का दौर इन जगहों में अगले हफ्ते भी जारी ही रहेगा
वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं आज से लेकर अगले 24 घंटों के अंदर कर्नाटक, केरल,अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम,पश्चिम असम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पूर्वी बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना है और बारिश का दौर इन जगहों में अगले हफ्ते भी जारी ही रहेगा।

बारिश की वजह से तापमान में कमी आई
अगर बीते 24 घंटों की बात करें तो कल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई है जबकि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, रायलसीमा में बादल बरसे हैं, जिससे यहां के तापमान में कमी आई है।