Weather Updates: दिल्ली में गर्मी का रौद्र रूप जारी, आज भी चलेगी 'हीटवेव' लेकिन इन राज्यों में बरसेंगे बादल
नई दिल्ली, 15 मई। जहां एक और केरल में समय से पहले मानसून पहुंचने से दक्षिण भारतीय लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिली है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर में लोग गर्मी से बुरी तरह से तप रहे हैं। शनिवार को देश की राजधानी में पारा 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, गर्मी के इस रौद्र रूप ने दिल्लीवासियों को परेशान कर दिया है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली समेत कई राज्यों में हीटवेव की आशंका व्यक्त की है और इसके लिए अलर्ट जारी किया हुआ है।

16 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज लोगों को गर्म हवाओं से दो-चार होना पड़ेगा, हालांकि कल से हालात बदलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 मई से देश में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16-17 मई को बारिश होने के आसार है, जिसका असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ेगा और इससे दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में बदलाव होगा और तापमान में कमी आएगी।
हाय
गर्मी!
दिल्ली
में
पड़
रही
गर्मी
में
लोगों
को
सूझ
रही
मस्ती,
सोशल
मीडिया
पर
आई
मीम्स
की
बाढ़

राजस्थान में पारा 46 डिग्री तक पहुंचा
तो वहीं गर्मी से उबल रहे राजस्थान में तो कल पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया, आज भी यहां हीटवेव का अलर्ट जारी है लेकिन कल से यहां स्थिति बदल सकती है। आईएमडी ने कहा है कि हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कल से आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है, जिससे गर्मी में थोड़ी सी कमी आएगी।

बारिश का अनुमान
तो वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। पहले साइक्लोन असानी इफेक्ट के कारण यहां पानी बरस रहा था और अब आंध्रा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में प्री-मानसून गतिविधियां जारी है, जिससे इन राज्यों में बारिश का दौर जारी है। IMD ने आज भी यहां बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

समय से पहले आएगा मानसून
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस बार वक्त से पहले मानसून दस्तक देगा। उसने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज पहुंचेगा जो कि पांच दिन पहले यहां पहुंच रहा है इसलिए ये 26 मई को केरल में दस्तक देगा यानी कि अपने निर्धारित वक्त से एक हफ्ते पहले मानसून एक्सप्रेस केरल पहुंचने वाली है। इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने भी कहा है कि आज दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में जमकर गर्मी पड़ेगी तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा,मेघालय,नागालैंड , असम, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, केरल, दक्षिण कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में जोरदार बारिश होगी।