Weather Updates: दिल्ली में मौसम की नरमी बरकार लेकिन कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली, 25 मई। सोमवार को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में कमी आई है और लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है और तो और भारी बारिश के कारण दिल्ली का प्रदूषण भी कम हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में मौसम के नरमी होने की बात कही है और कहा है कि बुधवार को भी दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलेंगी। आज यहां का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा, मौसम में ये राहत पूरे हफ्ते तक रहने की उम्मीद है।

भारी बारिश होने का अंदेशा
आपको बता दें केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि बिहार, एमपी, यूपी और झारखंड में भी बारिश होने का अंदेशा है। रांची में कई जगहों पर आंधी-पानी की आशंका है, जिसकी वजह से यहां ऑरेंज अलर्टजारी किया गया है। जबकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में भी आज घनघोर बारिश की आशंका है, जिसके कारण यहां पर भी अलर्ट जारी है।
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में हुई बर्फबारी, खिले लोगों के चेहरे, फिजां में घुली शरारत, Pics

यूपी में भारी बारिश के आसार
जबकि यूपी के 32 जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है और इसलिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है , हालांकि कल से एक बार फिर से सूर्य के तेवर लोगों को देखने पड़ेंगे।

केदारनाथ यात्रा बाधित
तो वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर कल से जारी है। स्नोफॉल के कारण केदारनाथ यात्रा बाधित हो गई है तो वहीं हिमाचल में कई जगहों पर आवाजाही में समस्या हो रही है, आज भी इन दोनों जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।

चेतावनी जारी
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने भी कहा है कि आज पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार,मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, दक्षिण कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान,कोंकण और गोवा और पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने का अंदेशा है और इसके लिए यहां पर चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
आपको बता दें कि उत्तर भारत में बारिश पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रही है तो वहीं दक्षिण भारत में बरसात प्री-मानसून गतिविधियों का हिस्सा है। आपको बता दें मानसून ने 15 मई को ही अंडमान में दस्तक दे दी है और ये दो-तीन दिनों के अंदर ही केरल पहुंचने वाला है। मौसम विभाग ने इस बार अच्छे मानसून सीजन की आशंका व्यक्त की हुई है।