
Weather Updates: दिल्ली-NCR में आज भी बरसेंगे मेघ, ओडिशा में भारी बारिश की आशंका
नई दिल्ली, 04 जुलाई। इस वक्त कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जमकर वर्षा हो रही है। मानसून देश के हर हिस्से में पहुंच चुका है और इसी वजह से कहीं पर कम तो कहीं पर ज्यादा बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि दिल्ली में आज भी इंद्र देवता मेहरबान रहेंगे और जमकर बारिश होने के आसार हैं।

अगले तीन दिनों के लिए यहां पर अलर्ट जारी किया
आईएमडी ने अगले तीन दिनों के लिए यहां पर अलर्ट जारी किया है तो वहीं अनुमान के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।
Weather: वक्त से पहले मानसून ने किया पूरे देश को कवर, कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका

राजस्थान और गुजरात में भी अलर्ट
यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका बनी हुई है तो वहीं राजस्थान और गुजरात में भी दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसा
तो वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि ओडिशा के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और पड़ोस के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव में, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं इसलिए मौसम विभाग ने आज के लिए 24 जिलों के लिए ' Yellow Alert और अगले 24 घंटों के लिए आठ जिलों में orange alert जारी किया है।

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, उड़ीसा, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र में जमकर बारिश होने वाली है। यहां के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है इसलिए घर से बाहर निकलते वक्त मौसम की जानकारी लेकर निकलें।