क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर, आज शाम यहां हो सकती है बारिश

उमस भरी गर्मी के बीच बीच मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महज दो दिन की बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गर्मी की उमस बढ़ गई है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिली और लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर गर्मी का यही हाल रहने वाला है। आपको बता दें कि बीते सोमवार-मंगलवार को दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया था और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली थी। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज तो कुछ जगहों पर मध्यम बारिश देखने को मिली। लेकिन, अब एक बार फिर मौसम गर्म हो गया। इस उमस भरी गर्मी के बीच बीच मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है।

दिल्ली-एनसीआर में आज शाम हो सकती है बारिश

दिल्ली-एनसीआर में आज शाम हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से दिनभर जूझने के बाद शाम को राहत मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर में शाम को बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी। इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि 20 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में फिर से पहले जैसी गर्मी देखने को मिलेगी और यह स्थिति 22 जुलाई तक जारी रहेगी। इसके बाद 23 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मॉनसून की झमाझम बारिश होगी। हालांकि 23 जुलाई को होने वाली बारिश हल्की होगी, लेकिन 24 और 25 जुलाई को बारिश में तेजी आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक इन तीन दिनों में होने वाली बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- घर पर 200 जहरीले कोबरा सांपों ने किया कब्जा, पूरा परिवार भागने पर हुआ मजबूरये भी पढ़ें- घर पर 200 जहरीले कोबरा सांपों ने किया कब्जा, पूरा परिवार भागने पर हुआ मजबूर

दो दिन की बारिश से मिली राहत

दो दिन की बारिश से मिली राहत

आपको बात दें कि लंबे इंतजार के बाद बीते सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की जोरदार बारिश हुई थी। इसके बाद मंगलवार को भी बारिश जारी रही और तापमान में काफी हद तक गिरावट आई। बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। इन दो दिनों की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को धूल व प्रदूषण से राहत मिली। हालांकि सोमवार से पहले भी कई दिनों से यहां आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन बारिश के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा। इस दौरान मौसम में गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया था। मॉनसून की इस बारिश से लोगों को काफी सुकून मिला।

बिहार में बारिश से भारी तबाही

बिहार में बारिश से भारी तबाही

दूसरी तरफ देश के कुछ इलाकों में बारिश ने जबरदस्त कहर ढाया हुआ है। उत्तराखंड के भी कई इलाकों में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से कई लोगों की जान जा चुकी है। बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में जानमाल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उनमें उन्नाव, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, खीरी, गोरखपुर, कानपुर, पीलीभीत, सोनभद्र, चंदौली, फिरोजाबाद, मऊ और सुल्तानपुर हैं। यूपी, उत्तराखंड के अलावा बिहार में बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है। बिहार के कई इलाके बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं। लोगों को पीने के लिए पानी और खाने के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

असम में बाढ़ का कहर

असम में बाढ़ का कहर

इसके अलावा असम में बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। बाढ़ ने असम में हाहाकार मचाया हुआ है। बाढ़ के कारण हालात इस हद तक भयावह हो चुके हैं कि असम के 28 जिलों के 4128 गांवों में 53 लाख से ज्यादा लोगों की जान पर बन आई है। वहीं, काजीरंगा नेशनल पार्क का करीब 95 फीसदी हिस्सा भी बाढ़ में डूब चुका है। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक बाढ़ में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। काजीरंगा नेशनल पार्क में भी पानी भरने से 17 जानवरों की जान जा चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में जानवर अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बाढ़ के खराब हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात कर राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और स्थिति से निटपने के लिए केंद्र से राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- बाढ़ की एक तस्वीर देख हिले अक्षय कुमार, 2 करोड़ देने के बाद कही चुभने वाली बातये भी पढ़ें- बाढ़ की एक तस्वीर देख हिले अक्षय कुमार, 2 करोड़ देने के बाद कही चुभने वाली बात

Comments
English summary
Weather Update: Rain Possibility In Delhi NCR Today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X