क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उमस भरी गर्मी से राहत, दिल्ली-एनसीआर समेत इन 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बारिश देखने को मिल सकती है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों का आज मौसम की तरफ से बड़ी राहत मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक सप्ताह से लोग गर्मी के मौसम की मार झेल रहे हैं। गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि घर के अंदर पंखे में भी लोगों को पसीने छूट रहे हैं। लेकिन...अब मौसम से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर का कहना है कि दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत 7 राज्यों में आज बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हल्की बारिश और रविवार को तेज बारिश का अनुमान जताया गया है।

इन सात राज्यों में हो सकती है बारिश

इन सात राज्यों में हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बारिश देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते रविवार को तेज बारिश देखने को मिली थी। हालांकि इसके बाद मौसम ने करवट बदली और दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा। शुक्रवार को भी मौसम में काफी गर्मी रही और लोगों को घरों के अंदर भी गर्मी से राहत नहीं मिली। स्काईमेट वेदर का कहना है कि शनिवार दोपहर से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल सकता है और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद रविवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अब स्वरा भास्कर ने किया इस्तीफे का ऐलान, कहा- 'ये रायता मेरे बस का नहीं...'ये भी पढ़ें- अब स्वरा भास्कर ने किया इस्तीफे का ऐलान, कहा- 'ये रायता मेरे बस का नहीं...'

इन इलाकों में भी बारिश के आसार

इन इलाकों में भी बारिश के आसार

स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी भारत में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है। यूपी के मुरादाबाद, बरेली, बहराइच, मुजफ्फरनगर और मेरठ में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इन 7 राज्यों के अलावा स्काईमेट वेदर ने अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात, तटीय कर्नाटक और कोंकण व गोवा के हिस्से में मॉनसून के सक्रिय रहने का अनुमान जताया है। स्काईमेट वेदर का कहना है कि इस समय छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा मॉनसून की अक्षीय रेखा राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक बढ़ रही है। ये दोनों सिस्टम इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश कर सकते हैं।

पूर्वी राज्यों में आएगी बारिश में कमी

पूर्वी राज्यों में आएगी बारिश में कमी

स्काईमेट वेदर का यह भी कहना है कि अब देश के पूर्वी राज्यों में बारिश में कमी आएगी, लेकिन ओडिशा के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना और इसके आस-पास के इलाकों में भी लोगों को गर्मी के मौसम से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा। हिमाचल प्रदेश में हालांकि बारिश लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश जारी रह सकती है।

ये भी पढ़ें- पोर्न इंडस्ट्री में काम करने के अनुभव को लेकर मिया खलीफा ने किए अब कुछ और खुलासेये भी पढ़ें- पोर्न इंडस्ट्री में काम करने के अनुभव को लेकर मिया खलीफा ने किए अब कुछ और खुलासे

Comments
English summary
Weather Update: Rain Alert In 7 States Including Delhi NCR.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X