क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

65 साल में Pre Monsoon का दूसरा बड़ा सूखा, अन्नदाता परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मौसम का पूर्वानुमान जताने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के मुताबिक देश में मॉनसून से पूर्व होने वाली बारिश में 65 सालों में दूसरी बार रिकार्ड कमी आई है, तीन महीने की अवधि के मॉनसून से पहले का सीजन- मार्च, अप्रैल और मई 25 प्रतिशत कम वर्षा के साथ समाप्त हुआ है, जिससे किसान परेशान हैं।

65 साल में Pre Monsoon का दूसरा बड़ा सूखा

65 साल में Pre Monsoon का दूसरा बड़ा सूखा

स्काइमेट ने कहा कि सभी चार मौसमी मंडलों- उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, पूर्व-पूर्वोत्तर भारत एवं दक्षिणी प्रायद्वीप में क्रमश: 30 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 47 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।

कम बारिश से किसान परेशान

मॉनसून से पहले होने वाली बारिश देश के कई हिस्सों के लिए बहुत जरूरी होती है खासकर के ओडिशा जैसे राज्यों में खेतों की जोताई इसी दौरान की जाती है लेकिन इस बार बारिश कम होने से यहां नुकसान हुआ है।

यह पढ़ें: अमिताभ भी हुए भयंकर गर्मी से परेशान, Tweet करके बयां किया अपना हाल यह पढ़ें: अमिताभ भी हुए भयंकर गर्मी से परेशान, Tweet करके बयां किया अपना हाल

 6 जून को केरल पहुंचेगा मॉनसून

6 जून को केरल पहुंचेगा मॉनसून

वैसे भारतीय मौसम विभाग से आई जानकारी के अनुसार केरल में लगभग 6 जून के आसपास मॉनसून दस्तक दे सकता है। अभी मॉनसून ने अरब सागर के कुछ अधिक दक्षिणी भाग और दक्षिण-पश्चिम-दक्षिण-पूर्व-पूर्वी बंगाल की खाड़ी, अंडमान समुद्र और अंडमान निकोबार द्वीप समूह को कवर कर लिया है। ऐसे में दो से तीन दिन में ये अरब सागर के काफी हिस्से को घेर लेगा।

खुद का रखें ख्याल

खुद का रखें ख्याल

प्रचंड गर्मी से हर इंसान परेशान हैं, ऐसे में अगर स्वस्थ रहना है तो अपना ख्याल आपको खुद रखना होगा इसके लिए कुछ टिप्स नीचे दिए जा रहे हैं...

  • गर्मी में ज्यादा भारी व बासी भोजन न करें, क्योंकि गर्मी में शरीर की जठराग्नि मंद रहती है।
  • गर्मी में जब भी घर से निकले कुछ खाकर और पानी पीकर ही निकलें, खाली पेट ना निकलें।
  • पानी के का सेवन 4 से 5 लीटर रोजाना करें। बाजारू ठंडी चीजें नहीं बल्कि घर की बनी ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए।
  • आम का पना, खस, चंदन, गुलाब, फालसा, संतरा का सरबत ,सत्तू, दही की लस्सी, मट्ठा ,गुलकंद का सेवन करना चाहिए।
  • हरि और ताजी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। सफेद प्याज का सेवन तथा बाहर निकलते समय प्याज रखना चाहिए।
  • सूती कपड़ों को पहनकर बाहर निकलें। सिर हमेशा कपड़े से बांधकर निकलें।
  • आंखों को धूप से बचाने के लिए चश्मा पहनकर बाहर निकलें। बाहर की चीजों को खाने से परहेज करें।

यह पढ़ें: पूरा भारत गर्मी से बेहाल, आसमान से बरस रहे हैं आग के गोले, बारिश के आसार नहीं, पारा 48 पारयह पढ़ें: पूरा भारत गर्मी से बेहाल, आसमान से बरस रहे हैं आग के गोले, बारिश के आसार नहीं, पारा 48 पार

Comments
English summary
All the four meteorological divisions - Northwest India, Central India, East-Northeast India and South Peninsula - recorded deficit rainfall of 30 per cent, 18 per cent, 14 per cent and 47 per cent, respectively, Skymet said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X