Weather: सर्दी का सितम जारी, दिल्ली का AQI पहुंचा 142,ओडिशा में गिरे ओले, कई राज्यों में बरसेंगे बादल
नई दिल्ली, 13 जनवरी। दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त भीषण ठंड की मार सह रहा है। हालांकि लगातार हुई बारिश के कारण दिल्ली का प्रदूषण पहले से काफी कम हो गया लेकिन कंपकपी बढ़ गई है। आज भी दिल्ली का AQI 142 दर्ज किया गया है जो कि पहले की तुलना में बेहतर है, हालांकि हवा अभी भी जहरीली ही बनी हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पहले से सुधार की उम्मीद जताई है लेकिन साथ ये भी कहा है कि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी।

ओडिशा में भी बारिश के साथ ओले गिरे
हालांकि इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने 14 तारीख तक कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका व्यक्त की है। तो वहीं कल रात ओडिशा में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं, जिसके कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। आज भी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में कई जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है तो वहीं बारिश के बाद इन सभी राज्यों में शीतलहर का आतंक देखने को मिल सकता है।
Weather: कांप रहा है उत्तर भारत, दिल्ली में बढ़ेगी ठिठुरन

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी
मौसम विभाग ने आज भी ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश की आशंका व्यक्त की है। जहां मैदानी इलाके बारिश के कारण त्रस्त हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने लोगों के सिर में दर्द पैदा कर दिया है। हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे चला गया है। गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ इस वक्त सफेद बर्फ के आगोश में है।

कई राज्यों में बरसेंगे बादल
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने आज विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा में हल्की बारिश और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की आशंका व्यक्त की है, कहा है कि यहां बारिश के साथ-साथ ओले गिर सकते हैं तो वहीं यूपी में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकते हैं।

ये थी आज सुबह दिल्ली में AQI की स्थिति
- पूसा, दिल्ली- 127 AQI बहुत खराब
- पंजाबी बाग- 132 AQI बहुत खराब
- शादीपुर, दिल्ली-89 AQI बहुत खराब
- दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी- 59 AQI बहुत खराब
- अशोक विहार दिल्ली 102 AQI बहुत खराब
- एनएसआईटी द्वारका, 111 AQI बहुत खराब
- लोधी रोड, 89 AQI बहुत