क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8, चुभती गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरे देश में इस वक्त गर्मी का आतंक फैला हुआ है, चुभती गर्मी से केवल इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान है, आपको जानकर हैरत होगी कि दुनिया के शीर्ष 15 सबसे गरम शहरों में 8 शहर हमारे देश भारत के हैं। वेदर वेबसाइट अल डोराडो ने ये जानकरी दी है।

तप रहा है पूरा भारत

तप रहा है पूरा भारत

डोराडो के मुताबिक दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 शहर शामिल हैं, वेबसाइट के अनुसार 3 जून को चुरू (48.9), गंगानगर (48.6), जोधपुर के फलोदी (48.2), बीकानेर (48.1), जैसलमेर(47.8), नौगांव (47.7), नारनौल (47.6) और खजुराहो (47.5) सबसे गर्म शहरों में से हैं।

यह पढ़ें: चुरू में पारा 48 पार लेकिन आज यहां हो सकती है बारिशयह पढ़ें: चुरू में पारा 48 पार लेकिन आज यहां हो सकती है बारिश

राजस्थान और विदर्भ में रेड अलर्ट

राजस्थान और विदर्भ में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान और विदर्भ के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है, दिल्ली-एनसीआर,यूपी, पंजाब, हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, अगले दो दिनों तक यहां 'लू' के थपेड़ों के साथ गर्मी चरम पर रहेगी, पश्चिमी राजस्थान के चुरू में तो पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भी पारा 50 का आंकड़ा पार कर चुका है।

क्या है गर्मी का कारण

क्या है गर्मी का कारण

उत्तर भारतीय इलाकों में पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने गर्मी का प्रकोप बढ़ा दिया जिसका असर 'लू' के रूप में इन दिनों दिख रहा है, सूर्य की तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, चिलचिलाती गर्मी से केवल इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं।

अब तक 30 लोगों की मौत

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में हीट वेव चल रही है, जिससे अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। आने वाले दो-तीन तक पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हीट वेव जारी रहेगी, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्य भी इससे अछूते नहीं हैं।

यहां होगी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

यहां होगी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। यहां हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से होगी। इसके अलावा तेलंगाना में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चलेंगी।

मॉनसून है लेट

भारतीय मौसम विभाग ने मुताबिक अरब सागर में अनुकूल मौसमी परिस्थितियां नहीं होने के चलते भी इस साल मॉनसून के आगे बढ़ने में देर हो रही है। 18 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था लेकिन यह अभी पूरे क्षेत्र में नहीं पहुंच सका है इस वजह से ये केरल के तट पर पांच दिन की देरी के साथ 6 जून को केरल पहुंचेगा।

खुद का रखें ख्याल

खुद का रखें ख्याल

  • गर्मी में ज्यादा भारी व बासी भोजन न करें, क्योंकि गर्मी में शरीर की जठराग्नि मंद रहती है।
  • गर्मी में जब भी घर से निकले कुछ खाकर और पानी पीकर ही निकलें, खाली पेट ना निकलें।
  • पानी के का सेवन 4 से 5 लीटर रोजाना करें। बाजारू ठंडी चीजें नहीं बल्कि घर की बनी ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए।
  • आम का पना, खस, चंदन, गुलाब, फालसा, संतरा का सरबत ,सत्तू, दही की लस्सी, मट्ठा ,गुलकंद का सेवन करना चाहिए।
  • हरि और ताजी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। सफेद प्याज का सेवन तथा बाहर निकलते समय प्याज रखना चाहिए।
  • सूती कपड़ों को पहनकर बाहर निकलें। सिर हमेशा कपड़े से बांधकर निकलें।
  • आंखों को धूप से बचाने के लिए चश्मा पहनकर बाहर निकलें। बाहर की चीजों को खाने से परहेज करें

जानवरों के भी बारे में सोचिए

चुभती गर्मी में आप अपने छतों-बालकनी में एक कटोरे या बड़े बर्तन में पानी जरूर रखें, जिससे पक्षीगण उसे पी सकें, अगर आपके घर में या आस-पास जानवर जैसे कुत्ते, गाय-भैंस, बकरी हैं तो उनका भी गर्मी में विशेष ख्याल रखिए।

यह पढ़ें: Weather Predictions: जानिए कब, कहां और कैसे बरसेंगे बादल?यह पढ़ें: Weather Predictions: जानिए कब, कहां और कैसे बरसेंगे बादल?

Comments
English summary
With heat wave like conditions gripping most parts of India, data given out by a US based weather website during the last 24 hours showed that 8 of the world’s hottest cities were from India itself.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X