
Weather: 'लू' की गिरफ्त में दिल्ली-एनसीआर, 4 दिनों के लिए Orange Alert जारी, IMD ने दी चेतावनी
नई दिल्ली, 06 जून। एक बार फिर से दिल्ली आग उगलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ेगी और लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली , हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश, राजस्थान में अगले चार दिनों तक तक भीषण लू चलने का अनुमान है और इन चार दिनों में तापमान इन जगहों के बीच 44°-47°के बीच जा सकता है इसलिए सबको काफी सचेत रहने की जरूरत है।

आपको बता दें कि दिल्ली और आसपास राज्यों में पिछले चार दिनों से गर्मी का तांडव मचा हुआ है।11 जून से पहले दिल्ली में बारिश की उम्मीद नहीं है, मानसून के 25-30 जून तक दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचने के आसार हैं।
उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय है, मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

Weather: फिर से सूरज चाचा हुए गर्म, दिल्ली-यूपी में प्रचंड गर्मी लेकिन दक्षिण में मानसून की बहार
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल, लक्षद्वीप, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में जमकर बारिश होगी।

जबकि और दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी और छत्तीसगढ़ में भी जमकर गर्मी पड़ने वाली है और लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा। तो वहीं कोंकण और महाराष्ट्र में प्री-मानसून गतविधियां देखने को मिल सकती हैं।आम तौर पर मानसून महाराष्ट्र में 5-15 जून के बीच में पहुंचता है लेकिन इस बार ये थोड़ा सा लेट हो सकता है लेकिन प्री-मानसून की बारिश से लोगों को राहत मिलेगी।
Delhi | Orange alert in Delhi. Severe heatwave from June 4 in Haryana, Punjab, Delhi, UP & parts of MP, Rajasthan. Temp varying b/w 44°-47°. Shall continue for 4 more days. We advise people to venture out carefully as heat spell very severe: RK Jenamani, senior scientist IMD pic.twitter.com/04YwyVE6F1
— ANI (@ANI) June 6, 2022
Delhi | In North-eastern parts, heavy rainfall is expected. Assam, Meghalaya & Arunachal Pradesh have been issued warnings. Meanwhile, monsoon has not really begun anywhere in the North. We are monitoring. Monsoons in Delhi are still far: RK Jenamani, senior scientist IMD
— ANI (@ANI) June 6, 2022