क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली की जहरीली हवा में कोई सुधार नहीं, सांस लेना हुआ मुश्‍किल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिवाली के नजदीक आते ही एक बार फिर दिल्ली-NCR की हवा जहरीली होनी शुरू हो गई है। राजधानी के क्षेत्र में लगातर तीसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक कैटेगिरी में है, यानी एक बार फिर दिल्ली की हवा खराब है। ऐसे में आम लोग अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो उन्हें संभलकर चलना होगा।

दिल्ली की जहरीली हवा में कोई सुधार नहीं, सांस लेना हुआ मुश्‍किल

दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर जा चुका है, जो कि खतरे की घंटी है। कुल मिलाकर दिल्ली में हवा का स्तर यानी एक्यूआई 306 अंक पर पहुंच गया है। इलाके के हिसाब से देखें तो डीयू में 309 अंक, आयानगर में 311 अंक, एयरपोर्ट पर 315 अंक और लोधी रोड पर यह आंकड़ा 302 अंक पर पहुंच गया है।

गाजियाबाद में भी बढ़ा प्रदूषण

गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 308 और ग्रेटर नोएडा का 302 रहा। इसे बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। सफर के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली का असर पांच फीसद तक रहा। हवा फिलहाल दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा से आ रही है। अगले दो दिनों के बीच वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी के उच्च स्तर पर या बहुत खराब श्रेणी के शुरुआती स्तर तक रह सकता है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में तापमान कम होने पर प्रदूषण बढ़ना शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, पराली के धुएं से प्रदूषण में इजाफा होने से लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी है। अनुमान, लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर जा सकता है।

रुक नहीं रहा पराली जलाने का सिलसिला

इस बीच पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ पाकिस्तान में भी पराली जलाने का सिलसिला जारी है। सफर (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी, वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) का पूर्वानुमान है कि अक्टूबर के चौथे सप्ताह में प्रदूषण बहुत खराब स्थिति में पहुंच सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 270, फरीदाबाद का 293, नोएडा का 297 और गुरुग्राम का 240 था। इसे खराब श्रेणी में रखा जाता है।

Comments
English summary
The national capital's air quality fluctuated between "poor" and "very poor" categories on Friday, and was expected to decline sharply over the weekend owing to changing weather and "significant" stubble burning.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X