Weather: केरल-कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका, बिहार-झारखंड में Heatwave Alert, जानिए दिल्ली का हाल
नई दिल्ली, 17 मई। गर्मी के थपेड़ों से परेशान पूरे उत्तर भारत को फिलहाल के लिए राहत मिल सकती है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से दिल्ली, यूपी, एनसीआर, उत्तराखंड और हिमाचल में मेघ बरस सकते हैं, जिससे लोगों को तपन से राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज बिहार और झारखंड में हीटवेव की गंभीर स्थिति देखने को मिल सकती है इसलिए उसने यहां पर अलर्ट जारी किया है तो वहीं आज दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश की आशंका है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जा सकता है
आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम में नरमी गुरुवार तक रह सकती है जबकि फ्राइडे से एक बार फिर से मौसम में तब्दीली देखी जाएगी। हालांकि आज भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
तो वहीं केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है, जबकि मानसून अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास पहुंच चुका है और इसके 27 मई तक केरल पहुंचने के आसार हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। फिलहाल केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में आज बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने इन राज्यों में चेतावनी जारी की है।

यहां पर भारी बारिश हो सकती है
वहीं मौसम की जानकारी देने वानी निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि केरल के साथ-साथ तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक मेंभारी बारिश का अनुमान है तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल,कर्नाटक,तमिलनाडु, हिमालय, कोंकण और गोवा में बारिश की आशंका है।

धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे
तो वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी हवाएं, हल्की धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।