
Weather: देश के कई राज्यों में बरसेंगे बादल, जानिए मानसून कब पहुंचेगा दिल्ली?
नई दिल्ली, 27 जून। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव जारी है, भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली में आज से तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में मानसून की दस्तक 30 जून के आस-पास हो सकती है और इससे पहले प्री-मानसून गतिविधियां यहां पर देखने को मिलेगी। इससे दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे और लोगों को बारिश से रूबरू होना पड़ेगा।

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान चालीस डिग्री रहेगा
विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान चालीस डिग्री के आस-पास ही रहने का अनुमान है लेकिन कल से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहना है कि मंगलवार से अब दिल्ली में बारिश कौ दौर जारी होगा।
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज भी बरसेंगे मेघ, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी. बिहार, राजस्थान, हिमाचल और गुजरात में भी भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने यहां भी अलर्ट जारी किया है। तो वहीं पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है।

गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है
तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

जोरदार बारिश होने की आशंका
तो वहीं बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि तमिलनाडु, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में जोरदार बारिश होने की आशंका है।