
Weather: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, दिल्ली का चढ़ेगा पारा
नई दिल्ली, 23 जून। दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज फिर से तब्दीली देखने को मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक गुरुवार से यहां मौसम साफ रहेगा और दिन में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और पारा चढ़ेगा जिससे बीते तीन-चार दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से लोगों का गर्मी से सामना करना पड़ेगा।

हरियाणा में आज जोरदार बारिश के आसार
जबकि महाराष्ट्र में मानसून अपने पूरे शबाब पर है, आज भी मुंबई में भारी बारिश हो सकती है तो वहीं राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार पंजाब और हरियाणा में आज जोरदार बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग
मौसम विभाग ने आज कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है तो वहीं आज साउथ इंडिया में भी जोरदार बारिश होने के आसार हैं।

हल्की से मध्यम बारिश संभव
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली स्काईमेट एजेंसी ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान आज असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, केरल , कर्नाटक, कोंकण -गोवा सहित मुंबई, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

कुछ हिस्से में हल्की बारिश की आशंका
तो वहीं तमिलनाडु, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्से में हल्की बारिश की आशंका है।