क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इन 9 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई के अलग-अलग इलाकों में आज बारिश होने के आसार हैं। जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बारिश के कारण सड़कें डूबी हुई हैं और इस कारण कई हादसे भी हो चुके हैं।

कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। चंद्रपुर, अमरावती, होशंगाबाद, बेतुल, खंडवा, खरगोन, इंदौर, द्वारका, पोरबंदर, सूरत, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा आदि शहरों में भी बारिश होने के आसार हैं। मुंबई में आज हल्की बारिश के आसार हैं। दिल्ली मे इस बार मानसून में होने वाली बारिश औसत से कम रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दिल्ली में मानसून अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। ऐसे में अगले सप्ताह में दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार हैं। कर्नाटक में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। एनडीआरएफ की टीमें कर्नाटक भेज दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Chandrayaan 2: मिशन पूरी तरह फेल नहीं, केवल 5 फीसदी का हुआ है नुकसान, उम्मीद अभी कायमये भी पढ़ें: Chandrayaan 2: मिशन पूरी तरह फेल नहीं, केवल 5 फीसदी का हुआ है नुकसान, उम्मीद अभी कायम

कर्नाटक में रेड अलर्ट जारी

कर्नाटक में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण कर्नाटक के चिकमंगलुरु, कोडागु, शिमोगा जैसे पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश जारी है। मानसून की ट्रफ रेखा कर्नाटक से केरल की तरफ जा रही है, जिसके चलते कर्नाटक के तटीय इलाकों और केरल के कुछ भागों में बारिश का अनुमान है। विदर्भ में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बेंगलुरु और चेन्नई में भी मौसम शुष्क रहेगा।

दिल्ली में बढ़ेगी उमस

दिल्ली में बढ़ेगी उमस

दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और यहां फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। दिल्ली में आज भी उमस भरा मौसम रहेगा। जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में भी मौसम गर्म बना रहेगा और फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के कारण 3 बिल्डिंग धराशायी हो गई, जिससे मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। मध्य भारत में चक्रवाती हवाओं का असर दिख रहा है, जिसके कारण ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार हैं।

Comments
English summary
weather forecast: red alert in karnataka delhi weather Mumbai rains
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X