क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जानिए इस साल कितनी होगी बारिश?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने इस साल के मानसून को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल बारिश सामान्य रहने वाली है। मतलब देश के सरकार के साथ-साथ किसानों के लिए ये अच्छी खबर है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक जूस से सितंबर तक चलने वाला दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य रहने वाला है। एक तरह से ये पूर्वानुमान देश के किसानों के लिए राहत भरा है तो दूसरी नई सरकार के लिए भी।

इन राज्यों में इतने प्रतिशत बारिश का अनुमान

इन राज्यों में इतने प्रतिशत बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जूस से सितंबर के बीच पूरे देश में औसत बारिश यानी 96 फीसदी के आसपास रहने वाला है। अगस्त में 99 फीसदी मानसून का अनुमान लगाया गया है। IMD का अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत में 91 फीसदी मॉनसून रहेगा। जबकि दक्षिण भारत में 97 फीसदी मॉनसून उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून 94 फीसदी जबकि मध्य भारत में 100 फीसदी मॉनसून का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक लगभग-लगभग सभी राज्यों में किसानों के लिए राहत होगा।

इस महीने में कम होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जून से सितंबंर के बीच के औसत का 96 फीसदी बारिश होने के अनुमान हैं। लेकिन जुलाई में सामान्य से थोड़ कम बारी होने की संभावना है। कुलमिलाकर जुलाई में बारिश 96 प्रतिशत के आसपास रहने वाली है। लेकिन अगस्त के महीने में 99 फीसदी के साथ अच्छी बारिश के अनुमान हैं।

दिल्ली-एनसीआर में 'रेड-कलर' की चेतावानी

दिल्ली-एनसीआर में 'रेड-कलर' की चेतावानी

इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में तपती गर्मी को लेकर कहा कि अभी अगले 48 घंटे तक ये स्थिति बनी रह सकती है। खासकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में लू और भीषण गर्मी बरकरार है। वहीं दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने 'रेड कलर' की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें-उबल रही है दिल्ली, 'मई 2013' के बाद 'मई 2019' में दर्ज किया गया अधिकतम तापमान

Comments
English summary
Weather Forecast: IMD says Rainfall over country for the 2019 is most likely to be normal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X