क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather: बेहिसाब बारिश से बेंगलुरु त्रस्त, चेन्नई की भी हालत खराब, जानिए IMD का अपडेट

Google Oneindia News

Aaj Ka Mausam: नवंबर के महीने में तमिलनाडु और कर्नाटक में हो रही बारिश ने लोगो का जीना मुहाल किया हुआ है। तमिलनाडु में तो मानसूनी बारिश हो रही है लेकिन इस बारिश की वजह से पूरा कर्नाटक खासकर के राजधानी बेंगलूरु प्रभावित है, यहां पर हो रही बारिश से जहां तापमान में लगातार गिरावट हो रही है वहीं पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर अभी तक जारी है, जिसकी वजह से गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल और लोगों को ऑफिस जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

 Weather

आईएमडी ने कहा है कि बेंगलुरु में आज पूरे दिन मौसम का यही हाल रहने वाला है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु इस वक्त काफी ठंडा हो गया है। यहां पर कल न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज उडुपी, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ ,शिवमोग्गा, कोडागु , हसन, मांड्या, रामनगर, मैसूर, तुमकुरु, विजयपुरा और हावेरी में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

चेन्नई में तापमान 24.9 डिग्री

तो वहीं कोयम्बटूर में 31.3 डिग्री और चेन्नई में तापमान 24.9 डिग्री रहा। तमिलनाडु के रानीपेट में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। चेन्नई में लगातार बारिश से तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

 चेन्नई में तापमान 24.9 डिग्री

मौसम विभाग का कहना है कि राज्यों में भारी बारिश मानसून के अलावा बंगाल की खाड़ी में बने एक डिप्रेशन की वजह से हो रही है, हालांकि अगले 24 घंटों में ये दवाब कमजोर पड़ेगा और मौसम सुधरेगा। यही नहीं आईएमडी ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की आशंका है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली समेत उत्तर भारत में अब जमकर ठंड देखने को मिलेगी।

 Weather:

इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा है कि आज पूरे दिन दक्षिण भारत में बादल बरसेंगे। कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रा में जमकर बारिश होगी तो वहीं पहाड़ों पर भी हल्की बारिश और स्नोफॉल का अनुमान है। तो वहीं उत्तर पश्चिम से शुष्क और ठंडी हवाओं की वजह से उत्तर भारत के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। दिल्ली की सुबह आज भी सर्द है और सुबह-सुबह यहां पर कोहरा भी देखा गया है और आने वाले दिनों में ये गिरावट यूं ही जारी रहेगी।

Petrol-Diesel Price: नोएडा में सस्ता और पटना में महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें रेटPetrol-Diesel Price: नोएडा में सस्ता और पटना में महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें रेट

Comments
English summary
Weather: Bengaluru stricken by rain, condition of Chennai also Bad, know IMD's update.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X