क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MumbaiRains: आसमानी आफत से आहत मुंबई, अब मंडराया 'बाढ़ का खतरा'

Google Oneindia News

मुंबई। आसमानी बारिश इस वक्त मायानगरी पर कहर बनकर टूटी है, हर जगह जलभराव होने से लोगों का दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, चारों ओर केवल पानी ही पानी दिख रहा है, आम से लेकर खास तक हर कोई मुंबई बारिश से परेशान है, ऐसे में स्काईमेट ने कहा है कि मुंबई में तीन जुलाई से पांच जुलाई के बीच 'बाढ़ का गंभीर खतरा' है । इस दौरान 200 मिमी या इससे ज्यादा बारिश हर दिन होगी, जो कि आम जनजीवन में बाधा पहुंचाएगी।

मुंबई पर मंडराया अब 'बाढ़ का खतरा'

मुंबई पर मंडराया अब 'बाढ़ का खतरा'

आपको बता दें कि मुंबई में दो दिन के भीतर 550 मिमी बारिश हुई जो कि पिछले एक दशक में दो दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम भी हुआ और ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा, हालांकि प्रशासन अपना काम कर रहा है लेकिन बारिश ना रूकने के कारण मुंबई में लोगों का हाल बेहाल है, कई लोग घंटों जाम में फंसे हुए हैं तो वहीं रूपहले पर्दे के कई सितारे भी मुंबई बारिश की मार झेल रहे हैं।

यह पढ़ें: #MumbaiRains: मुंबई की बारिश में फंस गई टीवी की ये मशहूर अभिनेत्री, बचाने पहुंचे करण पटेल, देखें Video यह पढ़ें: #MumbaiRains: मुंबई की बारिश में फंस गई टीवी की ये मशहूर अभिनेत्री, बचाने पहुंचे करण पटेल, देखें Video

मुंबई में बरसी आसमानी आफत

मुंबई में बरसी आसमानी आफत

गौरतलब है कि लगातार हो रही तेज बारिश मुंबई के लिए आफत बन गई है। सड़कों सहित रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसकी वजह शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है, एयरपोर्ट के रनवे पर पानी आ जाने की वजह लगभग 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। मुंबई में साल 2005 के बाद आज सबसे ज्यादा बारिश हुई है, भारी बारिश के चलते आज मुंबई के तीन जिलों में छुट्टी की ऐलान किया गया है, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

 ज्यादातर उड़ानें देरी से चल रही हैं

ज्यादातर उड़ानें देरी से चल रही हैं

हालांकि मुंबई के महापौर विश्वनाथ महादेश्वर ने बताया कि कुछ इलाकों में जलभराव है लेकिन यह कहना गलत होगा कि भारी बारिश के बाद 'बाढ़' जैसी स्थिति है, एयरपोर्ट मैनेजर से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम की स्थिति के आधार पर विमानों की लैंडिंग और आवाजाही हो रही है, ज्यादातर उड़ानें देरी से चल रही हैं।

मलाड में दीवार गिरने से 18 लोगों की मौत

मलाड में दीवार गिरने से 18 लोगों की मौत

आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई के मलाड में दीवार गिरने की घटना में घायल हुए लोगों का हाल जानने शताब्दी अस्पताल पहुंचे थे, आपको बता दें कि इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 से ज्यादा घायल हैं। भारी बारिश के चलते आज मुंबई के तीन जिलों में छुट्टी की ऐलान किया गया है, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है, सीएम ने खुद बीएमसी के कंट्रोल रूम में पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

यह पढ़ें: #MumbaiRains: आखिर क्या है हाई टाइड और कैसे बनती है?यह पढ़ें: #MumbaiRains: आखिर क्या है हाई टाइड और कैसे बनती है?

Comments
English summary
Private weather forecaster Skymet has predicted heavy rains in Mumbai that pose a serious risk of floods, here is updats about mumbai rains.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X