क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather Alert: दिल्ली-यूपी में इस तारीख से शुरू होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया अलर्ट

Weather Alert: दिल्ली-यूपी में इस तारीख से शुरू होगी झमाझम बारिश, IMD ने किया अलर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली।दिल्ली और उत्‍तर भारत के लोगों को आग बरसती चिलचिलाती गर्मी से इस बार जल्‍द छुटकारा मिल जाएगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तरी भागों में मानसून अपने निर्धारित समय से पहले पहुंचने वाला हैं। शनिवार को मौसम में बदलाव नजर आया और दिन से धूप के बजाय कई जिलों में बदली छायी रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तराखंड के पहाड़ी परिदृश्य को कवर करने वाला मानसून दस्‍तक देगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश से मौसम के बिगड़ने का पूर्वानुमान है। आईएमडी ने अपने बुलेटिन आने वाले पांच दिनों के लिए मौसम से संबंधित पुर्नानुमान जारी किया। जिसमें ज्यादातर राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है।

दिल्‍ली , यूपी समेत इन राज्यों में इस तारीख से आ रहा मानसून

दिल्‍ली , यूपी समेत इन राज्यों में इस तारीख से आ रहा मानसून

आईएमडी के अनुसार 22-23 जून के दौरान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में मानसून को लेकर परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं। यह 24-25 जून को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा और पंजाब और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों को कवर करने की संभावना है। वहीं दिल्ली में मानससून का आगमन 25 जून के आसपास होगा और झमाझम बारिश होगी।

आईएमडी ने बताई ये वजह

आईएमडी ने बताई ये वजह

आईएमडी के अनुसार योलोनिक संचलन बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के पूर्वी राज्यों में स्थित होते हुए पुनर्गठन के संकेत दे रहा है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज़ हवाएँ बढ़ने के कारण पर्याप्त नमी पैदा करेंगी और संभवत: 20 जून को झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में और ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आस-पास के हिस्सों में कम दबाव बनेगी। इस मौसम प्रणाली के मध्य मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के ठीक मध्य भागों में पहुंचने की संभावना है। उत्तर मध्य प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मॉनसून वर्षा की शुरुआत के लिए बारिश 24 जून के आसपास शुरू होने और 28 जून तक चलने की संभावना है। यह बरसात मानसून को राजस्थान और कच्छ के पिछले हिस्से के करीब लाएगा। इसके बाद मानसून की दोनों शाखाएँ: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी मिलकर काम करती हैं और पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तरी पहाड़ियों में प्रतीक्षा करते हुए यात्रा को पूरा करती हैं।

दिल्ली में मौसम ने बदला रंग

दिल्ली में मौसम ने बदला रंग

मौसम वैज्ञानियों के अनुसार 25 जून को मानसून दिल्ली पहुंचने वाला है, वहीं मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सुबह 5 बजे के आसपास दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, तो कुछ इलाकों में तेज बारिश। इससे पहले लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के आसमान में सुबह लगातार बादल छाए हुए हैं और शाम तक बारिश होने के आसार हैं। बादल छाने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

इन राज्यों में होगी तेज आंधी के साथ बरसात

इन राज्यों में होगी तेज आंधी के साथ बरसात

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल-माहे, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड के अलग-थलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम- मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम- त्रिपुरा, कोंकण- गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी-कराईकल, ओडिशा, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, गुजरात राज्य और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर गरज और तेज़ हवा के साथ आंधी चलने की उम्मीद है।

झारखंड में 25 जून तक बारिश

झारखंड में 25 जून तक बारिश

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें झारखंड भी शामिल है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार से आगामी 25 जून तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। शनिवार को कई जिलों में बारिश होगी। रांची में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है। 21 व 22 जून को गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 23 से 25 जून तक गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

बिहार में मेहरबान मौसम

बिहार में मेहरबान मौसम

बिहार में आजकर तेज बारिश हो रही है और आगे भी कुछ दिन राज्य में मौसम खराब रहने की उम्मीद है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल राज्य से होकर ही गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न भागों में इसी तरह बारिश होती रहेगी। बता दें कि राज्य के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं।

<strong>बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन को भारतीय रेलवे का डबल झटका, हाथ से छीना 500 करोड़ का प्रोजेक्ट</strong>बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन को भारतीय रेलवे का डबल झटका, हाथ से छीना 500 करोड़ का प्रोजेक्ट

Comments
English summary
Weather Alert: Rain in Delhi-UP will start from this date, IMD alerts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X