क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्मी से उबल रही दिल्ली का लंबा हुआ इंतजार, जानिए कब आएगा यहां Monsoon?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले 5-6 दिनों से बेहद ही तेज गति में भाग रहे मॉनसून की स्पीड फिर से धीमे हो गई है जिसके कारण दिल्ली वालों का इंतजार और लंबा हो सकता है, स्काईमेट के मुताबिक मॉनसून से पहले दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश काफी होती है लेकिन इस साल जून खत्म होने वाला है लेकिन यहां अब तो जो बारिश हुई है वो संतोषजनक नहीं है, आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में सामान्यतः 27 जून तक 47.2 प्रतिशत बारिश होती है लेकिन इस साल महज़ 6.3 प्रतिशत बारिश हुई है, जो सामान्य से 87 प्रतिशत कम है।

मॉनसून की धीमी चाल से दिल्ली परेशान

मॉनसून की धीमी चाल से दिल्ली परेशान

ऐसे में मॉनसून की धीमी चाल ने दिल्ली को और परेशान कर दिया है, जिस चाल से मॉनसून आगे बढ़ रहा है, उस हिसाब से दिल्ली तक पहुंचने में उसे एक हफ्ते का वक्त और लग सकता है, अगर दिल्ली में पिछले 10 साल के मॉनसून के आने की तिथियों पर नज़र डालें, तो पिछले 10 सालों में 5 बार ऐसा हुआ है जब मॉनसून यहां देर से पहुंचा।

यह पढ़ें: बिहार में आसमानी कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 30 की मौत यह पढ़ें: बिहार में आसमानी कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 30 की मौत

गर्मी से उबल रही है दिल्ली

गर्मी से उबल रही है दिल्ली

दिल्लीवासियों अब दो जुलाई तक गर्मी सहनी ही पड़ेगी। इस दौरान न तो बादल छाएंगे, न ही बूंदाबांदी की संभावना है उल्टा 'लू' लोगों को तंग करेगी, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अब दो जुलाई को बारिश के आसार हैं। एक जुलाई तक तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 30 और 31 डिग्री के आसपास रहेगा, जिसकी वजह से सुबह-शाम भी गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा।

फिर बढ़ा पारा

फिर बढ़ा पारा

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रहा, यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 29.6 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। पालम में तापमान 42.8 डिग्री, रिज में 41.6 डिग्री, जफरपुर में 42 डिग्री और स्पोर्ट्स क्लब में 42 डिग्री रहा।

अगले 4-5 दिनों तक नहीं बरसेंगे बदरा

अगले 4-5 दिनों तक नहीं बरसेंगे बदरा

मॉनसून की उत्तरी सीमा आज भी वेरावल, सूरत, इंदौर, मंडला, पेंडरा, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखीमपुर खेरी और मुक्तेश्वर में बनी हुई है। स्काईमेट के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल नहीं दिखाई दे रहीं, अब दिल्ली में तापमान अब 2 जुलाई से ही कुछ कम हो सकता है। इस दिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान कम होकर 39 डिग्री रह सकता है।

यह पढ़ें: शपथ लेने के कुछ वक्त बाद ही नुसरत जहां ने शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीरें, आप भी देखिए यह पढ़ें: शपथ लेने के कुछ वक्त बाद ही नुसरत जहां ने शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीरें, आप भी देखिए

Comments
English summary
Monsoon late in Delhi, Delhi and other north Indian states would remain dry for a few days, reported Indian Meteorological Department (IMD).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X