क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Weather Warning: अगले 48 घंटों में इन राज्यों में धूलभरी आंधी और भारी बारिश के आसार , अलर्ट जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक तो कोरना संकट और दूसरी ओर मौसम की मार, इन दोनों ने मिलकर आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में बारिश की गतिविधि में काफी वृद्धि हुई है। कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई तो वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक या दो स्थानों पर तेज वर्षा के आसार हैं, तो वहीं लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ बारिश संभव है।

धूल भरी आंधी संग बारिश के आसार

धूल भरी आंधी संग बारिश के आसार

जबकि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि तेज हवा का सबसे अधिक प्रभाव राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेगा जबकि कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, उन्नाव आदि जिले इसकी प्रभावित हो सकते हैं, ऐसा पश्चिमी विक्षोभ का चक्रवात के साथ मिलने की वजह से होगा।

यह पढ़ें: Lockdown: प्रवासी मजदूरों को राहत, अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी स्पेशल श्रमिक ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेलयह पढ़ें: Lockdown: प्रवासी मजदूरों को राहत, अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी स्पेशल श्रमिक ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल

अब सताएगी गर्मी

अब सताएगी गर्मी

हालांकि विभाग ने कहा है कि यूपी वालों को अब जल्द ही आंधी-तूफान से राहत मिलने वाली है , आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश में मौसम खुला रहेगा लेकिन तापमान में जरूर वृद्धि होगी, जिससे लोगों को अब गर्मी सताएगी, हालांकि लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गर्मी से असली सामना जून के महीने में हो सकता है।

तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक , जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड, मध्‍यप्रदेश में बारिश हो सकती है तो वहीं राजस्‍थान , पंजाब , हरियाणा और गुजरात में धूल भरी आंधी चल सकती है , इसके अलावा यहां तटीय क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है,तो वहीं बिहार, झारखंड के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

देश में इस साल सामान्य बारिश

देश में इस साल सामान्य बारिश

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने देश में मानसून की स्थिति को लेकर भविष्यवाणी की है कि देश में इस साल सामान्य बारिश होगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश के पैटर्न और उसमें बदलाव की प्रक्रिया के कारण मानसून के आने और जाने में होती रही देरी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में 'मानसून की शुरुआत और वापसी' की तारीखों को संशोधित किया है। हालांकि मौसम विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि भारत में मानसून के पहुंचने के मुख्य समय यानी केरल में इसके दस्तक देने के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

यह पढ़ें: फिल्मी सितारों ने की PM के आर्थिक पैकेज की तारीफ, कहा- 'यकीनन, अब कामयाबी हमारे कदम चूमेगी'यह पढ़ें: फिल्मी सितारों ने की PM के आर्थिक पैकेज की तारीफ, कहा- 'यकीनन, अब कामयाबी हमारे कदम चूमेगी'

English summary
Heavy rain and dust storm expected in 10 states Including Delhi-NCR Says IMD,Here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X