क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Big Alert: उत्तर भारत के इन 5 राज्यों में होगी तेज हवाओं के साथ बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट, उत्तर भारत के इन 5 राज्यों में होगी तेज हवाओं के साथ बारिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भीषण गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत में सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन बाकी जगहों पर गर्मी अभी भी लोगों को झुलसा रही है। गर्मी की मार झेल रहे लोग टकटकी लगाकर आसमान में बादलों को तलाश रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून के आने में अभी वक्त लगेगा। मॉनसून की देरी के चलते देश के कई राज्यों में गर्मी के साथ-साथ पानी का संकट भी गहरा रहा है। इस बीच मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर ने उत्तर भारत के पांच राज्यों में अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड-हिमाचल के इन जिलों में अलर्ट

उत्तराखंड-हिमाचल के इन जिलों में अलर्ट

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में अगले 6 से 8 घंटों के भीतर तेज हवाओं के साथ बारिश आ सकती है। वहीं, कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन व उना में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। यहां भी कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में राहत की खबर, यहां 16 जून से होगी झमाझम बारिशये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में राहत की खबर, यहां 16 जून से होगी झमाझम बारिश

राजस्थान में भी तेज हवाओं के साथ बारिश

राजस्थान में भी तेज हवाओं के साथ बारिश

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बांकुरा, बर्धमान, बीरभूम, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, नादिया, नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्बा मेदिनीपुर और साउथ 24 परगना में अगले 2 से 4 घंटों के दौरान पर तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। राजस्थान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, जयपुर, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और सीकर में अगले 6-8 घंटों के भीतर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

गुजरात के इन इलाकों में होगी बारिश

गुजरात के इन इलाकों में होगी बारिश

इन दोनों राज्यों के अलावा तीसरा अलर्ट गुजरात को लेकर जारी किया गया है। गुजरात के दीव, अहमदाबाद, अमरेली, आणंद, अरावली, भरूच, भावनगर, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर, गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, कच्छ, खेड़ा, महेसाणा, महिसागर, मारवी, पाटन, पोरबंदर, राजकोट और वड़ोदरा में अगले 24 घंटों के भीतर काफी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इससे पहले मंगलवार सुबह को चक्रवाती तूफान वायु गुजरात के कच्छ को पार कर गया। हालांकि इस तूफान की गति काफी कमजोर पड़ चुकी थी, इसलिए इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि 'वायु' के चलते गुजरात के कुछ इलाकों में बारिश हुई।

सोमवार को ये थीं 10 सबसे गर्म जगहें

सोमवार को ये थीं 10 सबसे गर्म जगहें

वहीं, सोमवार रात से हुई बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि सोमवार को दिन के वक्त गर्मी और लू ने लोगों को जमकर झुलसाया। स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देश की अलग-अलग जगहों पर नोट किए गए तापमान में बिहार का हेहरी इलाका सबसे गर्म रहां, जहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बिहार के पटना में 45 डिग्री, बिहार के गया में 44.4 डिग्री, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 44.2 डिग्री, महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी में 43.9 डिग्री, झारखंड के डाल्टनगंज में 43.8 डिग्री, उत्तर प्रदेश के बांदा में 43.2 डिग्री, तेलंगाना के भद्राचलम में 43.2 डिग्री, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में 43.2 डिग्री और मध्य प्रदेश के खजुराहो में 43.2 डिग्री तापमान नोट किया गया।

मॉनसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार

मॉनसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार

आपको बता दें कि दक्षिण भारत में दस्तक देने के बाद 'मॉनसून एक्सप्रेस' अब देश के बाकी राज्यों की तरफ बढ़ चली है। 48 से 50 डिग्री तक की गर्मी झेल रहे लोगों को मॉनसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। 11 और 12 जून के आसपास हालांकि पूर्वोत्तर भारत में बारिश की स्पीड हल्की पड़ी, लेकिन अब एक बार फिर से बादलों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों यानी असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी मॉनसून पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तक यहां लगातार बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। यह चक्रवाती सर्कुलेशन धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ेगा, जिससे बारिश की रफ्तार में और बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें- इन 10 जगहों पर सोमवार को 'आसमान से बरसी आग', इतना रहा गर्मी का पाराये भी पढ़ें- इन 10 जगहों पर सोमवार को 'आसमान से बरसी आग', इतना रहा गर्मी का पारा

Comments
English summary
Weather Alert For Gujarat, Uttarakhand, Himachal Pradesh, West Bengal And Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X