क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड के 13 जिलों पर अगले 24 घंटे बेहद भारी, बादल फटने और बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के 13 जिलों पर भारी अगले 24 घंटे, बादल फटने और बारिश की चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मॉनसून एक्सप्रेस उत्तराखंड पहुंच गई है। उत्तराखंड के कई जिलों में इन दिनों मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के लिहाज से देखें तो जून का महीना उत्तराखंड के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन जुलाई की शुरुआत ने ही पहाड़ों पर पानी की झड़ी लगा दी है। पिछले 3-4 दिनों से उत्तराखंड के कई इलाकों में रुक-रुक कर लगातार, कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के भीतर ही मुक्तेश्वर में 39 मिमी और पंतनगर में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी 'स्काईमेट वेदर' ने उत्तराखंड के सभी जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं की भी आशंका जताई गई है।

इन जिलों में बादल फटने और भूस्खलन का अलर्ट

इन जिलों में बादल फटने और भूस्खलन का अलर्ट

स्काईमेट वेदर ने उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत के लोगों के लिए अगले 24 घंटों के भीतर भूस्खलन, कीचड़ धंसने और बादल फटने की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान ही प्रदेश के सभी जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में भारी बारिश, गरज-चमक व हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। इसके विपरीत उत्तरकाशी, गंगोत्री, बद्रीनाथ और चमोली में केवल कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें- अलर्ट पर देश के ये 15 राज्य, मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक जारी की भारी बारिश की चेतावनी ये भी पढ़ें- अलर्ट पर देश के ये 15 राज्य, मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक जारी की भारी बारिश की चेतावनी

15 -16 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश

15 -16 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड में सामान्य तौर पर होने वाली 264.3 मिमी बारिश के मुकाबले 1 जुलाई से लेकर अभी तक 133.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 48 घंटों में उत्तराखंड में बारिश की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने वाली हैं। फिलहाल पंजाब से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को कवर करते हुए एक ट्रफ (कम दबाव का क्षेत्र) पूर्वोत्तर भारत की ओर चल रहा है, जो तलहटी की ओर बढ़ेगा और इस क्षेत्र में बारिश की रफ्तार को गति देगा। इस ट्रफ लाइन की गति में बदलाव के परिणामस्वरूप 15 और 16 जुलाई तक उत्तराखंड में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम को लेकर जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक, मुख्य तौर पर उत्तराखंड के दक्षिणी जिले भारी से बहुत भारी बारिश से प्रभावित होंगे।

11 जुलाई तक देश के कई राज्यों में अलर्ट

11 जुलाई तक देश के कई राज्यों में अलर्ट

आपको बता दें कि मॉनसून की दस्तक के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की झमाझम शुरू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके भले ही अभी तक पूरी तरह मॉनसूनी फुहारों में नहीं भीग पाए हैं, लेकिन उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते इन राज्यों में लोगों को भारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने भी 11 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ समय में अरब सागर के ऊपर से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से मानसूनी हवाएं चलेंगी, जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है।

यूपी के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश

यूपी के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश

जिन राज्यों को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश का है। मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 9 और 10 जुलाई को यूपी के दक्षिणी जिलों में भारी और कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 11 जुलाई को भी यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के अलावा जिन राज्यों को 11 जुलाई तक भारी बारिश के अलर्ट पर रखा गया है, उनमें दिल्ली, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा शामिल हैं। आपको बता दें कि पूर्वी राजस्थान, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में शनिवार-रविवार से ही भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण 14 जलाशयों में पानी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- रेलवे में निजीकरण की शुरुआत, तेजस एक्सप्रेस होगी प्राइवेट ऑपरेटर के हाथों चलने वाली पहली ट्रेन!ये भी पढ़ें- रेलवे में निजीकरण की शुरुआत, तेजस एक्सप्रेस होगी प्राइवेट ऑपरेटर के हाथों चलने वाली पहली ट्रेन!

Comments
English summary
Weather Alert For 13 Districts In Uttarakhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X