क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुशांत केस: अपने बयानों से विवाद बढ़ता देख संजय राउत बोले- वो हमारा बेटा था, मैंने परिवार को धमकी नहीं दी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपने बयानों से विवाद बढ़ता देख शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उन्होंने परिवार को कोई धमकी नहीं दी है। संजय राउत ने कहा, 'हम भी चाहते हैं उसके परिवार को पूरी तरह न्याय मिले। लेकिन वहां बैठकर आप हमारे ऊपर हमले करेंगे, सरकार को काम ही नहीं करने देंगे इसलिए ये सब बखेड़ा खड़ा हुआ है। हमारी पूरी संवेदना सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ है। कल ही मैंने कहा था कि उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए लेकिन यह दिखाया गया कि मैंने उन्हें धमकी दी है। क्या वह धमकी थी? मुंबई पुलिस पर भरोसा करें अगर आपको लगता है कि वे अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, तो CBI में जाएं।'

Recommended Video

Sushant Rajput Case : अपने बयानों से घिरे Sanjay Raut बोले-Sushant हमारा बेटा था | वनइंडिया हिंदी
'बॉलीवुड तो मुंबई का ​परिवार है'

'बॉलीवुड तो मुंबई का ​परिवार है'

उन्होंने कहा, 'मुंबई पुलिस पर विश्वास रखो, अगर आपको लगता है कि ठीक नहीं हो रहा है तो आप CBI, CIA में जाओ। सुशांत सिंह राजपूत भी हमारा बेटा था, एक अभिनेता था, बॉलीवुड का एक घटक था और बॉलीवुड तो मुंबई का ​परिवार है। हमें उससे क्या दुश्मनी है? हम चाहते हैं कि उसकी मौत के पीछे का राज सामने आए।' इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि सुशांत मामले की जांच सीबीआई को सौंपना गैर कानूनी है। इसके साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए कहा था कि उन्हें शांत रहा चाहिए और मुंबई पुलिस को जांच खत्म करने देना चाहिए।

परिवार को लेकर दिए विवादित बयान

परिवार को लेकर दिए विवादित बयान

संजय राउत ने कहा था कि घटना मुंबई में हुई है और पटना में एफआईआर दर्ज की गई, बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की और केंद्र भी तुरंत सहमत हो गया, ये गैर कानूनी है। उन्होंने कहा था कि मुंबई पुलिस भी जांच कर रही है और अगर जांच में कुछ और सामने आता है तो सीबीआई आगे जांच कर सकती है। इससे पहले संजय राउत ने सुशांत के परिवार को लेकर कई विवादित बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह पटना में रहते थे। उनका दूसरा विवाह सुशांत को स्वीकार नहीं था, जिस वजह से पिता से उनका भावनात्मक संबंध नहीं रह गया यानी पिता से उनके संबंध अच्छे नहीं थे।

सुशांत के परिवार ने भेजा लीगल नोटिस

सुशांत के परिवार ने भेजा लीगल नोटिस

इसके बाद सुशांत के चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा। जिसमें 48 घंटे के अंदर माफी मांगने की बात कही गई है, नहीं तो संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। जिसमें उनसे माफी मांगने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर सुशांत का परिवार उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगा। संजय राउत के बयानों पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने आपत्ति जताई है। इसपर संजय राउत ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा वो जानकारी के आधार पर कहा था।

केंद्र ने सीबीआई जांच को दी थी अनुमति

केंद्र ने सीबीआई जांच को दी थी अनुमति

आपको बता दें सुशांत के परिवार ने पटना में एक एफआईआर भी दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके परिवार और कुछ अन्य लोगों पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी करने, उनका पैसा हड़पने और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। बाद में जब बिहार पुलिस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची तो वहां उन्हें बिल्कुल भी सहयोग नहीं मिला। जिसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। इसके बाद बिहार सरकार ने इसकी सिफारिश केंद्र सरकार से की और केंद्र सरकार ने इसे मान लिया। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, उसके परिवार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिया ने की केस ट्रांसफर करने की मांग

रिया ने की केस ट्रांसफर करने की मांग

हालांकि रिया ने बिहार में एफआईआर दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि इस केस को मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए। जिसपर कोर्ट ने 5 अगस्त को सुनवाई की थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कहा था कि सभी पक्षों के वकील गुरुवार को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट कोर्ट में जमा करवा सकते हैं। अब देखना ये होगा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाता है और इस मामले की जांच आगे सीबीआई को दी जाएगी या फिर मुंबई पुलिस को।

Sushant Singh Rajput case: CBI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- मुंबई ट्रांसफर ना किया जाए केसSushant Singh Rajput case: CBI ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- मुंबई ट्रांसफर ना किया जाए केस

Comments
English summary
we want sushant singh rajput family get justice he was our son said shiv sena sanjay raut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X