क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हम संवैधानिक तरीके से राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं: प्रकाश जावड़ेकर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर आ रही अड़चनों के लिए बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस के दोषी ठहराया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर बनाने के रास्ते में बाधा डालने की कोशिश की है। जावड़ेकर ने कहा कि कपिल सिब्बल ने जिस तरह से कोर्ट में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर की सुनवाई नहीं करने के लिए कहा है, इससे साबित होता है कि राम के प्रति कांग्रेस में आस्था नहीं है।

राम मंदिर प्रोसेस में कांग्रेस डाल रही रोड़ा: जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है और उसके पालन के लिए सुप्रीम कोर्ट की परमीशन मांगी है, हम संवैधानिक तरीके से मंदिर का निर्माण चाहते हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'जिन्होंने 56 साल कुछ नहीं किया वे हर मामले पर हमसे 56 महीने का सवाल पूछ रहे हैं, यह हास्यपद है।'

अयोध्या में विवादित जमीन को लेकर जावड़ेकर ने कहा कि उनकी सरकार ने कहा है कि जो अविवादित भूमि है वह उनके मालिकों को वापस मिले ताकी उस भूमि के मालिक उस भूमि पर जो करना चाहें वह करें। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने हमेशा से कहा है कि राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। जो भी कानूनी कार्रवाही होगी बीजेपी उसके लिए तैयार है। पीएम ने साफ किया था कि राम मंदिर का निर्माण सब-ज्यूडिस है और इसके अनुसार कार्य किया जाएगा। आज जो किया वह भी कानूनी निर्णय है।

जावड़ेकर ने कहा, ''यह बहुत बड़ी पहल है। शुरू से बीजेपी का कहना है कि राम जन्मभूमि पर ही मंदिर बने। राम मंदिर बनाने के लिए कानून के द्वारा जो भी मार्ग प्रशस्त करना होगा, वह करने का बीजेपी हमेशा प्रयास करेगी।' उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने इंटरव्यू में कहा था कि लोगों की इच्छा है पर कोर्ट केस चल रहा है, ऐसे में कानूनी प्रक्रिया के बाद जो उचित कदम होंगे, उठाए जाएंगे।

Comments
English summary
We want Ram Temple but congress tries to block process: Prakash Javadekar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X