क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तनाव घटाने को तैयार भारत-चीन, चरणबद्ध तरीके से प्रयास जारी: विदेश मंत्रालय

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा है कि हम उम्‍मीद करते हैं कि चीन पक्ष ईमानदारी से द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाली सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव कम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच कई स्तर की वार्ताओं का दौर जारी है। भारत और चीन दोनों ने ही चरणबद्ध तरीके से तनाव को कम करने पर जोर दिया है।

Recommended Video

India China Tension: Foreign Ministry ने कहा, तनाव घटाने को तैयार भारत-चीन | LAC | वनइंडिया हिंदी
तनाव घटाने को तैयार भारत-चीन, चरणबद्ध तरीके से प्रयास जारी: विदेश मंत्रालय


प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडरों की ताजा बैठक में हुई चर्चा वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास तनाव कम करने के दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।' पिछले दिनों सरकार द्वारा बैन की गईं टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में संबंधित मंत्रालयों और विभागों द्वारा जारी किए गए हमारे नियमों और विनियमों का पालन करना पड़ता है। यह डाटा सुरक्षा और व्यक्तिगत डाटा की गोपनीयता से संबंधित हैं।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले का भी जिक्र किया। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'कराची में हुए आतंकवादी हमले को लेकर की गई बेतुकी टिप्पणियों को भारत खारिज करता है। पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं के लिए भारत पर दोषारोपण नहीं कर सकता।'

बता दें कि बीते दिनों सैन्‍य अधिकारियों के स्‍तर पर हुई बातचीत में भारत ने साफ कर दिया था कि गतिरोध खत्‍म करने के लिए विश्वास बहाली के उपायों के तहत चीन को एलएसी से अपने सैनिकों को पीछे हटाना ही पड़ेगा। सूत्रों की मानें तो लद्दाख के अग्रिम मोर्चो पर दोनों पक्षों के अपने सैनिकों और हथियारों की तैनाती में भारी इजाफा करने के बावजूद सैन्य और कूटनीतिक स्तरों पर वार्ता का सिलसिला जारी रखने पर दोनों सहमत हैं।

कोरोना पर अमित शाह ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी के मुख्यमंत्रियों संग की बैठक, रैपिड एंटीजन टेस्ट किट पर दिया जोरकोरोना पर अमित शाह ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी के मुख्यमंत्रियों संग की बैठक, रैपिड एंटीजन टेस्ट किट पर दिया जोर

Comments
English summary
We expect the Chinese side to sincerely follow up and ensure expeditious restoration of peace and tranquillity in border areas as per bilateral agreements and protocols: Ministry of External Affairs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X