क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Farmers Protest :रिहाना पर भड़के प्रज्ञान ओझा, कहा-'हमारे मामलों में किसी बाहरी को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं'

Google Oneindia News

We don't need an outsider poking her nose in our internal matters : Pragyan Ojha on Rihanna Tweet: नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्श लगातार 70वें दिन भी जारी है। एक और सरकार ने फिर से बातचीत के रास्ते खुले होने की बात कह रही है तो वहीं किसान कानून रद्द कराने की मांग पर अड़े हैं। इसी बीच कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन को अंतर्राष्टीय स्तर पर भी समर्थन मिला है। मशहूर इंटरनेशनल पॉपस्टार रिहाना ने इसके समर्थन में ट्वीट किया है।

Recommended Video

Pragyan Ojha slams Rihanna for supporting Farmer protest in India| वनइंडिया हिंदी
रिहाना पर भड़के क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा

रिहाना पर भड़के क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा

उन्होंने ट्विटर पर किसान आंदोलन के बारे में लिखे एक लेख को शेयर किया है, जिसमें आंदोलन की वजह हरियाणा में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की बात है। पॉप स्टार ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? #FarmerProtest। रिहाना के इस ट्वीट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

यह पढ़ें: Farmers Protest : कंगना ने रिहाना को बताया 'बेवकूफ' और किसानों को कहा 'आतंकी', हुईं जमकर ट्रोलयह पढ़ें: Farmers Protest : कंगना ने रिहाना को बताया 'बेवकूफ' और किसानों को कहा 'आतंकी', हुईं जमकर ट्रोल

'हमारे अंदरूनी मामलों में बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं'

'हमारे अंदरूनी मामलों में बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं'

इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और छह टी-20 मैच खेल चुके प्रज्ञान ओझा ने Twitter पर रिहाना के Tweet को री-tweet करते हुए लिखा है कि मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं है।प्रज्ञान ओझा ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं।

आज किसानों की प्रदेश स्तरीय महापंचायत

आज किसानों की प्रदेश स्तरीय महापंचायत

आपको बता दें कि हरियाणा के जींद जिले में कंडेला गांव स्थित खेल स्टेडियम में आज किसानों की प्रदेश स्तरीय महापंचायत होगी, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। इससे पहले किसान संगठनों ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है।

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन कुछ ही देर में रैली के नाम पर दिल्ली में हिंसा होने लगी। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर आज शीर्ष अदालत सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ इन यााचिकाओं पर सुनवाई आज करने वाली है।

यह पढ़ें: Rajya Sabha में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भड़के सभापति नायडू , कहा- 'ये सदन की अवमानना, लिया जाएगा एक्शन'यह पढ़ें: Rajya Sabha में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भड़के सभापति नायडू , कहा- 'ये सदन की अवमानना, लिया जाएगा एक्शन'

Comments
English summary
My country is proud of our farmers and knows how important they are, We don’t need an outsider poking her nose in our internal matters said Cricketer Pragyan Ojha on Rihanna Tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X