क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान,दिल्ली में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की। पीएम मोदी ने बताया कि अगले 2-3 हफ्तों के अंदर हमारे वैज्ञानिक वैक्सीन को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद अब राज्य सरकारें टीकाकरण अभियान के लिए तैयार हो गई हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने एकबार फिर से ये दावा किया है कि वो दिल्लीवासियों को 3 से 4 हफ्ते के अंदर टीकाकरण करने की क्षमता रखते हैं।

Recommended Video

Coronavirus Delhi : दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर Satyendra Jain ने दी ये जानकारी | वनइंडिया हिंदी
Satyendra Kumar Jain

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का है ये दावा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हमारे पास मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लिनिक्स, औषधालय और तमाम अस्पतालों की सुविधा है। हम इनके जरिए पूरी दिल्ली का को 3-4 हफ्ते के अंदर टीकाकरण कर देंगे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही सभी राज्य सरकारों को ये निर्देश दे चुकी है कि वैक्सीन के आने से पहले ही उसकी टीकाकरण की रणनीति तैयार कर ली जाए, ताकि वैक्सीन आते ही जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन मिल सके।

हेल्थ वर्कर्स के किए जा रहे हैं रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे कहा है कि हमने दिल्ली में हेल्थ वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन करना भी शुरू कर दिया है। कई नर्सिंग होम और अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। हम और क्लीनिक को भी रजिस्ट्रेशन के लिए आमंत्रित करते हैं। आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद देश में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।

दिल्ली में हालात हो गए थे बेकाबू

आपको बता दें कि बीते 10-15 दिनों के अंदर दिल्ली में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया था। फेस्टिव सीजन के बाद दिल्ली में औसतन 5 हजार केस रोजाना आ रहे थे और 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही थी। हालांकि अब हालात सुधर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर कम होने से अब नए मामलों में कमी आने लगी है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से कम थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है और अब यह घट कर 5 प्रतिशत से भी कम रह गया है। मंत्री ने बताया कि पॉजिटिविटी दर में लगातार आने वाली यह कमी काफी संतोषजनक है और अगर यह आकड़ें आने वाले दो-तीन दिन ऐसे ही रहें तो यह दिल्ली के लिए बहुत अच्छी खबर होगी। सतेंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में कोरोना के 3734 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी कम थी। जबकि 7 नवंबर को पॉजिटिविटी रेट 15.26 प्रतिशत थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 75,000 से भी ज्यादा टेस्ट किए गए। इसमें 36,370 आरटी-पीसीआर टेस्ट शामिल थे। इस दौरान 3,734 नए केस सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में खाली बेड की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय दिल्ली के अस्पतालों में करीब 12000 बेड खाली है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीज के लिए कुल 18700 बेड में से 6658 बेड पर ही मरीज हैं। इस तरह, कुल मिला कर करीब 65 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं। मंत्री ने आईसीयू बेड के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली में कुल 5029 आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 2013 बेड यानी 40 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं और यह दिल्ली के लोगों के लिए काफी राहत देने वाली खबर है।

Comments
English summary
We are ready to vaccinate Delhi's population in few weeks, says Satyendar Jain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X