क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के टॉप उद्योगपतियों से मिले ट्रंप, बोले- दोबारा चुनाव जीता तो मार्केट 1000 प्‍वाइंट ऊपर चला जाएगा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आज अमेरिकी दूतावास में देश के उद्योगपतियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे उद्योगपति शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और बिजनस के संबंध और मजबूत होंगे। हमारी कोशिश द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बेहतर और मजबूत करने की है। ट्रंप ने कहा कि जिस तरह भारत में मेरा स्वागत किया गया उससे मैं काफी खुश और प्रभावित हूं।

देश के टॉप उद्योगपतियों से मिले ट्रंप, बोले- दोबारा चुनाव जीता तो मार्केट 1000 प्‍वाइंट ऊपर चला जाएगा

ट्रंप ने भरोसा दिलाया कि अमेरिका में कारोबार करने के लिए उत्साहित भारतीयों के लिए वो कायदे कानूनों के अंकुश और कम करते हुए कानूनों में भी ढील देंगे। ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए और अधिक विदेशी निवेशकों को मौका देना चाहते हैं। ट्रंप ने ये भी कहा कि अगर मैं चुनाव जीता तो हमारे (भारत-अमेरिका) बाज़ार 1000 पॉइंट ऊपर चले जाएंगे।

'कोरोना वायरस से घबराइए नहीं'

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा क्योंकि चीन इस मामले में पूरी तत्परता और जोर-शोर से काम कर रहा है। भारतीय उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि खतरनाक विषाणु से निपटने को लेकर अमेरिका की करीब 2.5 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है। ट्रंप ने कहा, 'चीन इस विषाणु को काबू में करने के लिये पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है।

मैंने राष्ट्रपति शी (शी जिनपिंग) से बात की है। उनके सामने बड़ी कठिनाई है और फलिहाल ऐसा लगता है कि वे उसे लगातार काबू में कर रहे हैं...इसीलिए मुझे लगता है कि यह समस्या दूर होने जा रही है।' उन्होंने कहा कि अमेरिका में स्थिति नियंत्रण में है। अमेरिका भी अन्य देशों के साथ व्यापार करता है और चाहता है कि अन्य देश प्रसन्न, स्वस्थ और खुशहाल रहें।

मोटेरा स्टेडियम में बोले ट्रंप- प्रधानमंत्री मोदी आपके आगे बढ़ने की कहानी अविश्वसनीय हैमोटेरा स्टेडियम में बोले ट्रंप- प्रधानमंत्री मोदी आपके आगे बढ़ने की कहानी अविश्वसनीय है

Comments
English summary
We are going to cut a lot more regulations, says US President Donald Trump during interacting with business leaders in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X