क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हमने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिखा, जिन्हें तकलीफ है वो पप्पू लिख लें: अनिल विज

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव में गिने हुए दिन बचे हैं। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी भी जोरों पर है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'चौकीदार चौर है' नारे की काट खोजते हुए बीजेपी ने एक नया कैंपेन शुरू किया है 'मैं भी चौकीदार'। इस कैंपेन के तहत बीजेपी से जुड़ें तमाम नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है। इन सबके बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चौकीदार के नाम पर बीजेपी को घेरने वालों पर निशाना साधा है। अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिखा है, तुम्हे तकलीफ हो रही है तो तुम भी अपने नाम के आगे 'पप्पू' लिख लो। हम बिल्कुल भी ऐतराज नहीं करेंगे।

हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा, जिन्हें तकलीफ है वो पप्पू लिख लें: अनिल विज

विज ने प्रियंका गांधी द्वारा अमीरों के चौकीदार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि सारी जिंदगी अमीरी में काटने वाली प्रियंका गांधी को अमीर गरीब का फर्क क्या पता, चौकीदार की जरूरत सबको होती है। किसान भी अपने खेत में चौकीदार रखता है, पक्षियों से अपने अनाज को बचाने के लिए उन्हें भी चौकीदार चाहिए। विज ने कहा प्रियंका अभी अभी महलों से निकल कर आई हैं उन्हें इस देश की कोई जानकारी नहीं।

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?

बोट यात्रा पर निकली प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया। प्रियंका ने कहा कि राहुल ठीक कहते हैं किसानों का नहीं चौकीदार अमीरों का होता है। कल प्रयागराज से प्रियंका गांधी ने बोट यात्रा शुरू की थी। 50 किलोमीटर के रास्ते में प्रियंका गांधी कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आईं। बोट यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग घाटों पर भी पहुंच रहे हैं।

Read Also- VIDEO: पर्रिकर के निधन पर देश में शोक, जश्‍न में डूबा गाजियाबाद नगर निगम, महिला डांसरों संग लगाए गए ठुमकेRead Also- VIDEO: पर्रिकर के निधन पर देश में शोक, जश्‍न में डूबा गाजियाबाद नगर निगम, महिला डांसरों संग लगाए गए ठुमके

Comments
English summary
We added chowkidar to our Twitter names, you should add Pappu: BJP’s Anil Vij to Congress workers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X